कौन है कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने वाला पाकिस्तानी खिलाड़ी, डगमा रही विराट की बादशाहत

Babar Azam breaks Virat kohli's record: बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 103 रन बनाकर भारत के रिकॉर्ड किंग विराट कोहली का खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट जगत में विराट कोहली (Virat kohli) का नाम बेहद बड़ा है और उन्होंने काम भी कुछ ऐसा ही किया है। जिसके चलते हर रिकॉर्ड में उनकी बादशाह हद कायम रहती है। लेकिन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली के रिकॉर्ड अब डगमगा रहे हैं। बुधवार को इसी कड़ी में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) में  विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को खेले गए वनडे इंटरनेशनल मैच (Pakistan vs West Indies, ODI) में बाबर आजम ने 103 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वह वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज था।

विराट से आगे निकले बाबर
27 साल के बाबर आजम ने वनडे में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है और एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपनी 13वीं पारी में ही 1005 रन बना लिए हैं। जबकि विराट कोहली को सबसे तेज 1000 रन बनाने में 17 पारियां लगी थी। हालांकि, विराट कोहली के वनडे करियर की बात की जाए तो 260 वनडे इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 43 शतक लगाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12311 रन निकले हैं। वहीं, बाबर आजम ने अब तक केवल 86 मैच ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 17 शतक अपने नाम किए उनके नाम वनडे में 4261 रन हैं।

Latest Videos

बाबर के शतक के चलते पाकिस्तान ने जीता वनडे
बुधवार को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज के 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में बाबर आजम की शतकीय पारी के अलावा इमाम उल हक ने 65 रन, मोहम्मद रिजवान ने 59 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद आखिर में खुशदिल शाह ने 23 गेंदों में 41 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

यह भी पढ़ें क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, इन 3 टीमों पर भी संकट के बादल, जानें क्या है वजह?

India v/s SA Cricket series: चोटिल कप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर, पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts