फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज ने उतारे कपड़े, बोला बताओ कहां है चर्बी ?

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद मैदान पर ही अपने कपड़े उतार दिए। ऐसा करने के बाद उन्होंने ट्रेनर से पूछा कि बताओ चर्बी कहां है। PCB ने इस घटना की शिकायत  कर दी है। अब उनके ऊपर इस घटना के चलते बैन लगाया जा सकता है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2020 6:29 PM IST / Updated: Feb 03 2020, 03:53 AM IST

कराची. पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद मैदान पर ही अपने कपड़े उतार दिए। ऐसा करने के बाद उन्होंने ट्रेनर से पूछा कि बताओ चर्बी कहां है। PCB ने इस घटना की शिकायत  कर दी है। अब उनके ऊपर इस घटना के चलते बैन लगाया जा सकता है। यह बल्लेबाज लंबे समय से पाकिस्तान टीम से बाहर है। इससे पहले भी उन्होंने पाकिस्तान के चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि शायद उन्हें भारत जाकर अच्छा प्रदर्शन करना होगा तभी उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह मिलेगी। इसके बाद यह खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में फेल हुआ है। 

2017 में भी फिटनेस टेस्ट में हुए थे फेल 
साल 2017 में चैंपियंस ट्राफी के दौरान उमर अकमल फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड से वापस पाकिस्तान भेज दिया गया था। कोच मिकी आर्थर की इस कार्यवाई के बाद से उमर अकमल लगातार पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। कमरान अकमल के साथ उनके भाई कामरान अकमल और सलमान बट्ट भी फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण पाकिस्तान टीम से बाहर हैं। अब PCB उमर अकमल और सलमान बट्ट पर कार्यवाई के मूड़ में है। बट्ट भी फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद मौके से चले गए थे।

फिटनेस टेस्ट के लिए मांगा था समय
सलमान बट्ट ने फिटनेस टेस्ट देने के लिए PCB से कुछ समय की मांग की थी, जिसे नहीं माना गया और इन खिलाड़ियों यह टेस्ट देना पड़ा। NCA में टेस्ट के लिए 11 जनवरी को कामरान अकमल को बुलाया गया था, पर वो फोटोशूट कराने चले गए और फिटनेस टेस्ट में शामिल नहीं हुए। इसके बाद 20 जनवरी की तारीख दी गई थी, पर इस दिन भी उन्होंने बुखार का बहाना बनाकर टेस्ट नहीं दिया। 28 जनवरी को यह बल्लेबाज टेस्ट में शामिल हुआ इसके बावजूद टेस्ट पास नहीं कर पाया। 

ये तीनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान बोर्ड की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हैं और इनकी घरेलू टीमों ने भी इन्हें कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है। बिना कॉन्ट्रैक्ट के ही तीनों दिग्गज अपनी घरेलू टीमों के लिए खेल रहे हैं। 

Share this article
click me!