
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी क्रिकेटर यासिर शाह (Yasir Shah) के खिलाफ 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप मामले में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि लेग स्पिनर यासिर के दोस्त फरहान ने बंदूक की नोक पर लड़की के साथ बलात्कार किया। इस वारदात में यासिर ने अपने दोस्त की मदद की।
यासिर के खिलाफ इस्लामाबाद (Islamabad) के शालीमार थाने में 19 दिसंबर को केस दर्ज किया गया था। पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया गया है कि यासिर के दोस्त फरहान ने पीड़िता के साथ बंदूक की नोक पर रेप किया। इस दौरान उसकी फिल्म बनाई गई और विरोध करने पर प्रताड़ित किया गया। फरहान ने पीड़िता से कहा कि अगर उसने किसी को बताया कि क्या हुआ था तो वह वीडियो वायरल कर देगा और उसे मार डालेगा।
यासिर ने चुप रहने के लिए लड़की को दी लालच
लड़की ने वॉट्सऐप पर इस संबंध में यासिर से शिकायत की तो उसने मचाक उड़ाया। कहने लगा कि उसे भी नाबालिग लड़कियां पसंद हैं। पीड़िता को यासिर ने चुप रहने के लिए लालच दिया था। उसने कहा था कि वह बहुत प्रभावशाली है। बड़े-बड़े अफसरों को जानता है। उसने वादा किया था कि पीड़िता के लिए फ्लैट और गाड़ी खरीदेगा। इसके साथ ही अगले 18 साल तक खर्च उठाएगा।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि यासिर और फरहान नाबालिग लड़कियों से रेप करते हैं और उनका वीडियो बनाते हैं। इस संबंध में इस्लामाबाद पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित लड़की का मेडिकल टेस्ट होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तानी टेस्ट टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं यासिर
बता दें कि यासिर शाह पाकिस्तानी टेस्ट टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 46 टेस्ट खेले हैं और 31.09 की औसत के साथ 235 विकेट ले चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम पर एक शतक भी दर्ज है। इस मामले के बाद उनके करियर पर तलवार लटक सकती है। उन्हें आगे की पूछताछ के लिए थाने में तलब किया जा सकता है। दोषी साबित होने पर यासिर को जेल भी जाना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी नाव से हो रही थी ड्रग तस्करी, Gujarat तट पर ATS ने 400 करोड़ की heroin के साथ 6 को पकड़ा
नकली डॉक्टर ने वेबकैम के जरिए किया इलाज का दावा, 400 महिलाओं के प्राइवेट पार्ट का वीडियो बनाया