मियांदाद से कोहली की तुलना; पाकिस्तानी दिग्गज बोले- विराट काबिल, पर उनकी महानता किसी काम की नहीं

पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर आजकल अपना अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं। यूट्यूब पर आमिर सोहेल का भी चैनल है। हालांकि अन्य दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का चैनल रावलपिंडी एक्सप्रेस, शोएब अख्तर की तरह मशहूर नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2020 10:46 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान आमिर सोहेल ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तुलना पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद से की है। हालांकि उन्होंने कोहली को काबिल खिलाड़ी बताया, मगर यह भी कहा कि कोहली की महानता टीम के साथी खिलाड़ियों पर भारी पड़ती है और ऐसी स्थिति में यह उनकी टीम के काम नहीं आएगी। 

बताते चलें कि पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर आजकल अपना अपना यूट्यूब चैनल चलाते हैं। यहां वो क्रिकेट को लेकर टिप्पणियां करते रहते हैं। यूट्यूब पर आमिर सोहेल का भी चैनल है। हालांकि अन्य दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का चैनल रावलपिंडी एक्सप्रेस, शोएब अख्तर की तरह मशहूर नहीं है। 

Latest Videos

कोहली को लेकर सोहेल ने क्या-क्या कहा? 
सोहेल ने कहा, "विराट कोहली की महानता का असर मियांदाद की तरह उनकी टीम पर पड़ता है। आप भले ही कितना भी महान हों, मगर वो आपके टीम के काम नहीं आती। और जब तक बड़े खिलाड़ियों का उनकी टीम पर प्रभाव न पड़े उनकी महानता का कोई मतलब नहीं।" हालांकि अपनी टिप्पणी में सोहेल ने विराट कोहली के काबिलियत की तारीफ भी की। 

ये पाकिस्तानी बल्लेबाज है कोहली का जवाब 
आमिर सोहेल ने वनडे और टी-20 में पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "आजम में कोहली बनने का माद्दा है। मगर कोहली की तुलना में आजम ज्यादा शांत हैं।" सोहेल ने आजम को कोहली की तरह ही फील्ड में आक्रामकता की सलाह दी। 

11 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं कोहली 
विराट कोहली क्रिकेट वर्ल्ड के दिग्गज बल्लेबाज हैं। एक दिवसीय मैचों में उन्होंने अब तक 11 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें 43 शतक भी शामिल हैं। कोहली एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से महज छह शतक दूर हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar