पांड्या के ट्रेनर ने फिटनेस टेस्ट की बातों को झुठलाया, बोले 100 % फिट हैं हार्दिक

रजनीकांत ने हार्दिक की फिटनेस टेस्ट में फेल होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि हार्दिक का कोई टेस्ट नहीं हुआ है वो पूरी तरह फिट हैं और यो यो टेस्ट में 20 अंक ला सकते हैं। पर रजनीकांत ने खुद ही हार्दिक को न्यूजीलैंड जाने से रोक दिया क्योंकि उनकी गेंदबाजी पर अभी भी काम करना है। हार्दिक अभी लगातार इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाजी नहीं कर सकते। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2020 3:05 PM IST / Updated: Jan 12 2020, 08:37 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद इंडिया A टीम से बाहर हो गए। हार्दिक के बाहर होने से उनके फैंस को निराशा हाथ लगी है जो लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। अब हार्दिक के ट्रेनर का कहना है कि हार्दिक पूरी तरह फिट हैं और वो यो यो टेस्ट में भी 20 अंक ला सकते हैं। हार्दिक को टीम से बाहर रखने का निर्णय उनके ट्रेनर रजनीकांत का है। रजनीकांत के अनुसार हार्दिक पर लगातार इंटरनेशनल मैचों का दबाव नहीं डाला जा सकता। अभी उनकी गेंदबाजी इस स्तर की नहीं हुई है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार बातचीत करते हुए रजनीकांत ने कहा "वो 100 फीसदी फिट हैं। इस बात पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन मैं नहीं चाहता कि वो एक के बाद एक लगातार इंटरनेशनल मैचों का बोझ झेले। पांड्या के लिए अभी तक कोई फिटनेस टेस्ट नहीं रखा गया है। इसलिए उनके फिटनेस टेस्ट में फेल होने का सवाल ही नहीं उठता।"    

नहीं हुआ कोई फिटनेस टेस्ट

रजनीकांत ने हार्दिक की फिटनेस टेस्ट में फेल होने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि हार्दिक का कोई टेस्ट नहीं हुआ है वो पूरी तरह फिट हैं और यो यो टेस्ट में 20 अंक ला सकते हैं। पर रजनीकांत ने खुद ही हार्दिक को न्यूजीलैंड जाने से रोक दिया क्योंकि उनकी गेंदबाजी पर अभी भी काम करना है। हार्दिक अभी लगातार इंटरनेशनल मैचों में गेंदबाजी नहीं कर सकते। 

हार्दिक भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे का हिस्सा नहीं होंगे, जहां भारत को लंबे समय तक 5 T-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। 

Share this article
click me!