आईपीएल का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना ये गेंदबाज, इन वजहों से KKR ने खर्च कर दिए इतने रुपए

आईपीएल 2020 के लिए गुरुवार को खिलाड़ियों की बोली लगी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद पैट कमिंस को केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा। इसी के साथ वे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पैट कमिंस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स में थे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 19, 2019 12:41 PM IST

कोलकाता. आईपीएल 2020 के लिए गुरुवार को खिलाड़ियों की बोली लगी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद पैट कमिंस को केकेआर ने 15.5 करोड़ रुपए में खरीदा। इसी के साथ वे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पैट कमिंस इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स में थे।

इस मामले में पैट कमिंस ने बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया है। 2017 में  राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स को 14.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। 

Latest Videos

कोलकाता ने लगाई सबसे ज्यादा बोली
बोली लगने से पहले किसी को पैट कमिंस के इतने महंगे बिकने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब लगातार बोली लगाते रहे। बीच में कोलकाता ने पैट कमिंस को 15.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया। 

2014 में आईपीएल में किया था डेब्यू
पैट कमिंस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 2014 में कोलकाता से आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद वे दिल्ली कैपिटल्स में पहुंचे। 2018 में उन्होंने मुंबई ने खरीदा, लेकिन वे चोट के चलते एक भी मैच नहीं खेल पाए। 

इस वजह से KKR ने लगाई इतनी बड़ी बोली
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं। इसके अलावा वनडे में वे टॉप 5 में हैं। जबकि टी-20 में वे 23 वें नंबर पर हैं। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के शानदार गेंदबाज हैं। वे डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, इसलिए टीमें उनमें ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रही थीं। 

पैट कमिंस का टी-20 में प्रदर्शन

फॉर्मेटमैचविकेटसर्वाधिक
आईपीएल16173/15
अंतरराष्ट्रीय टी-2025322/20

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt