पॉल कॉलिंगवुड को बनाया जा सकता है इंग्लैंड क्रिकेट टीम का अंतरिम मुख्य कोच

पूर्व क्रिकेटर पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का अंतरिम मुख्य कोच बनाया जा सकता है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का अंतरिम मुख्य कोच बनाया जा सकता है। वे पहले भी इंग्लिश क्रिकेट के लिए काम कर चुके हैं। 

माना जा रहा है कि कॉलिंगवुड को सहायक कोच से आगे बढ़ाकर मौजूदा कोचिंग स्टाफ को एक नया रूप दिया जा सकता है। अंतरिम प्रबंध निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस काफी सालों तक कॉलिंगवुड के साथ खेल चुके हैं और दोनों एक-दूसरे का काफी सम्मान भी करते हैं। ऐसे में उनकी कोचिंग की काबिलियत को ध्यान में रखते हुए उन्हें ये अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IND vs WI: 36 दिन बाद भारत ने दर्ज की साल 2022 की पहली जीत, मैच में दिखा रोहित-विराट के बीच गजब का दोस्ताना

इंग्लिश टीम को कोचिंग दे चुके हैं कॉलिंगवुड 

कॉलिंगवुड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में इंग्लैंड को कोचिंग दी थी। एशेज दौरे पर जाने वाली टीम को टी 20 सीरीज के लिए आराम दिया गया था। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक दौरे में सीजन के लिए सहायक कोच बनाए गए थे। हालांकि वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी 20 सीरीज में इंग्लैंड को 3-2 से हरा दिया था।

हार के बाद टीम के साथ नहीं लौटे सहायक कोच 

कॉलिंगवुड इंग्लैंड की टीम की विंडीज से 3-2 टी 20 20 हार के बाद ब्रिटेन नहीं लौटे थे। वे अपनी तीनों बेटियों के साथ छुट्टी मनाने के लिए बारबाडोस में रुक गए थे। स्ट्रॉस द्वारा संकेत दिए जाने के बाद वह सफेद गेंद के कोच बनने के लिए एक मजबूत उम्मीदवार होंगे। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से ऑस्ट्रेलिया पहुंची इस्तीफों की बाढ़, अब हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भी पद छोड़ा

2010 में इंग्लैंड को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाने वाले पहले व्यक्ति के रूप में उनकी साख काफी अहम है। उनके क्रिकेट दिमाग ने सीमित ओवरों की अंतर्राष्ट्रीय सोच को आकार देना जारी रखा है। वे समय-समय पर खिलाड़ियों को सुझाव देते रहते हैं।  

इस्तीफों की बाढ़ जारी 

इंग्लिश क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में इस्तीफों की बाढ़ सी देखने को मिल रही है। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-4 से हारने के बाद इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद टीम के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने भी अपना पद छोड़ दिया। इसके अगले ही पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI 1st ODI: टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता अपना 1000वां मुकाबला, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

'एक सुनहरे युग का अंत': पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

India Vs West Indies 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'