इस पाकिस्तानी क्रिकेटर पर लगा बैन, पड़ते हैं मिर्गी के दौरे; इलाज के लिए नहीं मानी बात

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने बेहद सनसनीखेज खुलासा करते हुआ कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। जब उन्हें इसका इलाज करवाने को कहा गया तो उन्होंने इससे साफ़ इंकार कर दिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम हर बार किसी नए विवाद के कारण चर्चा में रहती है। हाल ही में पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने टीम के प्रतिबंधित खिलाड़ी उम्र अकमल के बारे में बताया कि उसे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। साथ ही जब उमर को इसका इलाज  करवाने को कहा गया तो उसने इससे इंकार कर दिया। 

किये कई खुलासे 
नजम सेठी ने उमर अकमल के बारे में और भी कई शॉकिंग खुलासे किये। उन्होंने बताया कि उमर बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वो खुद को टीम से ऊपर रखते हैं। साथ ही नजम सेठी ने बताया कि पीसीबी का अध्यक्ष बनने के बाद उनकी सबसे बड़ी और पहली समस्या उमर ही थे।

Latest Videos

 नहीं मानी कोई बात 
नजम सेठी ने बताया कि पीसीबी के पास उमर की मेडिकल रिपोर्ट्स थी। उसमें साफ़ लिखा था कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। जब नजम ने उमर से मुलाक़ात कर उन्हें बताया कि स्थिति गंभीर है, तो उन्होंने उन्हें अनसुना कर दिया। इन दौरों की वजह से ही उमर को वेस्टइंडीज सीरीज से वापस बुला लिया गया था। लेकिन उमर ने इलाज से इंकार कर दिया। 

पूर्व अध्यक्ष ने बताया अनुशाशहीन 
उमर के बारे में बात करते हुए नजम सेठी ने ये भी कहा कि उन्हें अनुशासन में रहना पसंद नहीं है। इसमें कोई दो राय नहीं कि उमर बेहद प्रतिभाशाली हैं। लेकिन वो खुद के सामने किसी को कुछ नहीं समझते। वो टीम भावना से नहीं खेलता। बल्कि सिर्फ अपने लिए खेलता है। 

  

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah