PCB से मनमुटाव पड़ा भारी, हफीज और मलिक को जबरदस्ती T-20 टीम से भगाया

पाकिस्तान के नये टी20 कप्तान बाबर आजम आस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे लेकिन पीसीबी ने उनके सुझाव को खारिज कर दिया । पता चला है कि टीम की रवानगी से पहले मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने बाबर से खिलाड़ियों के चयन पर बात की थी । 

कराची. पाकिस्तान के नये टी20 कप्तान बाबर आजम आस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे लेकिन पीसीबी ने उनके सुझाव को खारिज कर दिया । पता चला है कि टीम की रवानगी से पहले मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने बाबर से खिलाड़ियों के चयन पर बात की थी । दोनों हफीज और मलिक के चयन पर राजी हो गए थे ।

पीसीबी के कुछ आला अधिकारियों ने हालांकि दोनों को टीम में नहीं रखने की सलाह दी है । इससे इस बात पर बहस छिड़ गई है कि मुख्य कोच और कप्तान को कितने अधिकार मिले हैं । यह पूछने पर कि क्या टीम चुनने से पहले उनसे राय ली गई थी, बाबर ने कहा ,‘‘मैने अपनी राय दी थी । मुझे लगा था कि टीम को कुछ सीनियर्स की जरूरत है लेकिन चयन का फैसला चयनकर्ताओं का है ।’’ 

Latest Videos

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के साथ हुई T-20 सीरीज 3-0 से हार गई थी, जबकि सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तान T-20 की नंबर वन टीम थी और श्रीलंका सातवें पायदान पर थी। पाकिस्तान में सालों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई थी, पर टीम की करारी हार किसी को नहीं पची और पीसीबी ने कप्तान सरफराज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी हार की गाज सीनियर खिलाड़ियों पर भी गिरी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार