टीम इंडिया की विराट जीत के लिए प्रयागराज में क्रिकेट प्रेमियों ने मांगी जीत की दुआएं

क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार यूपी के लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होना है। 

प्रयागराज. क्रिकेट वर्ल्ड कप का खुमार उत्तर प्रदेशवासियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी के साथ पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी है। ऐसा ही नज़ारा  मंगलवार को मैच से पहले प्रयागराज में देखने को मिला। यहां क्रिकेट प्रेमियों के अलावा अन्य लोगों ने  भी भारत की जीत की प्रार्थना की। जहां हिन्दू समाज के लोगों ने संगम के तट पर भारत की जीत के लिए यज्ञ किया, वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दरगाह में हाजिरी लगाकर जीत के लिए दुआएं मांगीं।

प्रशंसकों ने कहा कि, वह विराट की टीम को एक बार फिर विश्वकप का  विजेता बनते देखना चाहते हैं। इसके लिए सेमीफाइनल में जीत जरूरी है। जगह-जगह यज्ञ, हवन, पूजा-पाठ कराया जा रहा है। आज का मैच देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। 

Latest Videos

मैनचेस्टर में दोनों टीमें 44 साल बाद आमने सामने

वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड  से होगा। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर चौथी बार फाइनल में जगह बनाने पर होगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरे वर्ल्ड कप में फाइनल खेलना चाहेगी। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला हारने वाली कीवी टीम के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया ने उसके खिलाफ पिछले 4 सालों में 69% वनडे जीते। दोनों टीमों के बीच 2015 वर्ल्ड कप के बाद से 13 मैच हुए। इनमें टीम इंडिया 9 में जीती। न्यूजीलैंड को 4 में ही सफलता मिली। मैनचेस्टर में दोनों टीमें 44 साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 1975 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। इसके बाद इंग्लैंड के मैदान पर दोनों टीमों के बीच दो और वनडे खेले गए। दोनों मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम ही सफल रही। 1999 में नॉटिंघम में भारत 5 विकेट और 1979 में लीड्स के हेडिंग्ले में 8 विकेट से हारा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts