ये छोटे बच्चे कल के महान क्रिकेटर बनने के लिए खून-पसीना बहा रहे हैं। तैयारी के लिए इनका डेडिकेशन देखने लायक है। लोगों ने शहीदों को सलामी देने के साथ बच्चों के लिए आदर और प्यार जाहिर किया है।
नई दिल्ली. देश की सुरक्षा के लिए पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान अपने निशां छोड़ गए हैं। उनको याद कर भले हलक सूख जाता है लेकिन इनके खून को देश की माटी में सोना बनते देखना आपकी आंखों में चमक ले आएगा। आसमां में सूरज बन चमकने के लिए इन्हें गुर सिखा रहे हैं भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग।
हम बात कर रहे हैं पुलवामा में शहीद हुए जवानों के बच्चों की जो क्रिकेटर बनने की तैयारी में लगे हैं। देश के लिए जान दे गए जवानों ने अपने बच्चों को देश सेवा के लिए पहले ही तैयार कर दिया था। बस उनको तो सही डायरेक्शन की जरूरत थी।
सहवाग ने ट्वीट कर किया सैल्यूट
भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। देखते ही देखते ये फोटोज सब जगह वायरल होने लगीं, वजह थी इन इन तस्वीरों में भारतीय सेना के वीर शहीद जवानों के छोटे बच्चे। ये छोटे बच्चे कल के महान क्रिकेटर बनने के लिए खून-पसीना बहा रहे हैं। तैयारी के लिए इनका डेडिकेशन देखने लायक है।
सहवाग के स्कूल में ले रहे हैं ट्रेनिंग
सहवाग ने शहीदों को सलामी देने के साथ बच्चों के लिए आदर और प्यार जाहिर किया है। साथ ही अपनी खेल अकेडेमी सहवाग इंटरनेशनल स्कूल की कुछ फोटोज भी शेयर कर डालीं। सहवाग ने अपनी अकेडमी में शहीद जवानों के बेटों का खेलना खुद के लिए एक सौभाग्य होने जैसा कहा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- बहादुरों के बच्चों, कितना सौभाग्यशाली है कि पुलवामा शहीद जवानों के दो बच्चे मेरे स्कूल में पढ़ते हैं, उनकी जिंदगी में मेरा कोई भी योगदान मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। पुलवामा हमले के शहीद राम वकील का बेटा अर्पित सिंह बल्लेबाजी कर रहा है और विजय सौरंग का बेटा राहुल सौरंग बॉलिंग में माहिर है। सहवाग ने लिखा कि इन्हें खेलते देखने से बड़ी कोई खुशी नहीं हो सकती है।
लोगों ने बोला जय हिंद, जय जवान
सहवाग के ट्वीट करते ही सोशल मीडिया पर जवानों के बेटों को खेल के महारथी से गुर सीखते देख कमेंट्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने सहवाग के इस काम की बहुत तारीफें और जमकर सपोर्ट किया। लोगों ने जय हिंद लिखकर सहवाग को जवानों के बच्चों का जीवन संवारने के लिए भी धन्यवाद दिया।
कई लोगों ने ट्वीट किए जिसमें लिखा, कमाल है सर, आप महान हो जो शहीद जवानों के परिवार में रोशनी बिखेर रहे हो। कुछ ने लिखा सर आप खुद हीरो हो जो सच्चे हीरोज के बच्चों को अपनी गाइडेंस दे रहे हो। एक ने लिखा सर मैं आपको सैल्यूट करता हूं जो आप इतना महान काम कर रहे हैं। तो किसी ने रिट्वीट किया- जय हिंद सर देश के जवानों के बच्चों की सुरक्षा भी एक सच्चे हीरो के हाथों में है।
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए थे 40 जवान
आपको बता दें कि इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा के अवंतीपुरा में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे। हमला इतना वीभत्स और भयानक था कि जवानों के शव के चिथड़े उड़ गए थे। पूरे देश में राष्ट्रीय शोक रहा। हर किसी की आंखों में आंसू थे। हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन ने ली थी।