IPL कैंसिल कराने के पक्ष में पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया, बोलेः 'किसी की जिंदगी को दांव में नहीं लगा सकते'

BCCI ने कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को दो सप्ताह तक निलंबित करने के बाद शनिवार को आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के साथ मीटिंग की। जहां किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया ने इस टूर्नामेंट को कैंसिल करने की बात कही। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2020 10:59 AM IST / Updated: Mar 14 2020, 04:30 PM IST

मुंबई. BCCI ने कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को दो सप्ताह तक निलंबित करने के बाद शनिवार को आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों के साथ मीटिंग की। जहां किंग्स इलेवन पंजाब के मालिक नेस वाडिया ने इस टूर्नामेंट को कैंसिल करने की बात कही। इस मीटिंग में मैचों की कटौती सहित कुल सात विकल्पों पर चर्चा हुई। हालांकि, इन विकल्पों में भारत के बाहर IPL का आयोजन कराना शामिल नहीं है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी के मालिक विदेशी खिलाड़ियों के बिना टूर्नामेंट कराने पर तैयार नहीं हैं। 

IPL के लिए किसी की जिंदगी दांव में नहीं लगा सकते 
BCCI के अधिकारियों से बात करते हुए वाडिया ने कहा कि IPL के लिए किसी भी इंसान की जिंदगी को दांव में नहीं लगाया जा सकता। अगर अगले 2 से 3 हफ्तों में हालात नहीं सुधरते हैं तो इस टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम यह टूर्नामेंट कैंसिल करके 1 व्यक्ति की भी जिंदगी बचा लेते हैं तो हमारा प्रयास सार्थक होगा। अगर अगले कुछ हफ्तों में हालात नहीं सुधरते हैं तो भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास IPL को कैंसिल करने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं होगा। ऐसा होने पर सभी फ्रेंचाइजी और BCCI को अच्छा खासा नुकसान होगा। 

Latest Videos

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी कैंसिल 
कोरोना के चलते बीसीसीआई ने शुक्रवार को आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया और इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला भी रद्द कर दी। बीसीसीआई सूत्र ने बैठक के बाद कहा, ‘‘टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गयी जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था।’’

भारत में कोरोना से 2 लोगों की मौत 
भारत में कोरोना वायरस के कारण अभी तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 80 से अधिक लोग संक्रमित पाये गये। इसके बाद सरकार ने भीड़ से बचने के लिये खेल प्रतियोगिताओं को दर्शकों के लिये बंद करने के निर्देश दिये। सूत्रों ने इसके साथ ही पुष्टि की कि बैठक में टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करने पर चर्चा नहीं की गयी। कोविड-19 के कारण विश्व भर में 5000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts