
स्पोर्ट्स डेस्क. IPL में मैच से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केएल राहुल आईपीएल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। केएल राहुल को अपेंडिक्स हो गया है और जल्द ही उनका ऑपरेशन होगा। पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बीती रात केएल राहुल ने पेट में दर्द की शिकायत की थी। दर्द बेहद ज्यादा था, जिसके चलते दवाइयों का भी उनपर कोई असर नहीं हुआ।
आईपीएल 2021 में आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच होना है। पंजाब किंग्स के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान कौन संभालेगा और ओपनिंग के लिए कौन आएगा।
राहुल के पास ऑरेंज कैप
ऑरेंज कैप फिलहाल राहुल के पास है। उन्होंने 7 मैच में 331 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स को आज ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलना है. पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स को 34 रनों से हराकर जीत दर्ज की थी।
शिखर धवन vs केएल राहुल
बता दें कि, इस समय ऑरेंज कैप केएल राहुल के पास है। उन्होंने 7 मैच में 331 रन बनाए हैं। वहीं, धवन 7 मैच में 311 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर जंग दिखने को मिल सकती है। लेकिन अब राहुल आईपीएल से बाहर हो गए हैं।