IPL 2021: पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज ने किया टीम से किनारा, इस कारण नहीं खेलेंगे बाकी के मैच

IPL 2021: क्रिस गेल ने "बायो बबल की थकान" के कारण आईपीएल के bio-secure environment को छोड़ने का फैसला किया है।
(Photo source- instagram)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) और इंटरनेशल क्रिकेट खेलने के महीनों तक बायो बबल में रहने से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) थक गए है और 'बबल थकान' (Bubble Fatigue) के कारण स्टार बल्लेबाज ने गुरुवार को पंजाब किंग्स टीम के होटल और बायो-बबल को छोड़ दिया। गेल ने आईपीएल के फिर से शुरू होने के बाद से टीम के लिए दो मैच खेले थे और अब वह अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T-20 world cup 2021) से पहले तरोताजा होना चाहते हैं। बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने सीपीएल के लिए बनाए गए एक और बायो-बबल से दुबई के लिए उड़ान भरी और एक लंबे समय से उन्हें बायो सिक्योर वातावरण में ही रहना पड़ रहा है। ऐसे में खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना मूड फ्रेश करना चाहता हैं।

IPL 2021 में अब नहीं खेलेंगे गेल
42 वर्षीय खिलाड़ी गेल अब IPL 2021 में पंजाब किंग्स के बचे हुए मैच नहीं खेलेंगे। गेल ने पंजाब किंग्स की ओर से जारी एक बयान में कहा, 'पिछले कुछ महीनों में, मैं CWI बबल, CPL बबल और फिर आईपीएल बबल का हिस्सा रहा हूं और मैं मानसिक रूप से खुद को तरोताजा करना चाहता हूं।'

Latest Videos

उन्होंने कहा कि 'मैं टी 20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर फिर से ध्यान देना चाहता हूं और दुबई में एक ब्रेक लेना चाहता हूं। मुझे समय देने के लिए पंजाब किंग्स को धन्यवाद। मेरी इच्छाएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ हैं। सभी आने वाले मैचों के लिए गुड लक।'

टीम भी गेल के फैसले से सहमत
पंजाब किंग्स के हैड कोच अनिल कुंबले ने कहा कि टीम उनके फैसले का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि 'मैंने क्रिस के खिलाफ खेला है और उसे पंजाब किंग्स में कोचिंग दी है और कई सालों से मैं उसे जानता हूं कि वह हमेशा एक पेशेवर खिलाड़ी रहा है और हम एक टीम के रूप में उसके फैसले का सम्मान करते हैं और खुद को टी 20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार करने की इच्छा रखते हैं।' 

सीईओ सतीश मेनन ने कहा, 'क्रिस एक लीजेंड हैं जिन्होंने टी 20 क्रिकेट के खेल को बदल दिया है, और हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। वह पंजाब किंग्स परिवार का हिस्सा हैं, और उनकी उपस्थिति को याद किया जाएगा। हम उन्हें पूरा समर्थन देते हैं और उसकी सफलता की कामना करते हैं।'

बता दें कि क्रिस गेल के टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल होने से पहले दुबई में रहकर कुछ दिन इंजॉय करना चाहते हैं। ताकि वह वर्ल्ड कप में नई एनर्जी के साथ वापस आ सकें। गेल को खेल के साथ-साथ पार्टीज करना और लोगों से मिलना बहुत पसंद हैं।

ये भी पढ़ें- मैच के दौरान इस तरह अपने पापा को चीयर करती दिखीं धोनी-रैना की बेटी, तो स्टाइल में एक-दूसरे को टक्कर देती वाइफ

पाकिस्तान में शरबत का मजा ले रहे रोहित ! तो बुमराह को देख उड़ जाएगा होश, देखें क्रिकेटर्स के हमशक्लों की फोटोज

फोटो दिखा हार्दिक पांड्या ने बेटे से पूछा ऐसा सवाल तो अगस्त्य ने भी दिखाया स्वैग, देखें क्यूट Video

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025