रहाणे ने पूछा आप कैसे खाते हैं बड़ा पाव, सचिन ने बताया अपना खास तरीका

Published : Jan 10, 2020, 05:28 PM IST
रहाणे ने पूछा आप कैसे खाते हैं बड़ा पाव, सचिन ने बताया अपना खास तरीका

सार

अबकी बार फिर टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट रहाणे और सचिन तेंदुलकर का वड़ा पाव के लिए प्रेम सामने आया है। रहाणे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर पूछा था कि आप वड़ा पाव कैसे खाना पसंद करते हैं। 

मुंबई. टीम इंडिया में मुंबई के खिलाड़ियों का खासा दबदबा है। सचिन से लेकर रहाणे और रोहित तक हमेशा ही भारतीय टीम मुश्किल परिस्थितियों में किसी मुंबईकर के भरोसे ही रहती है। ये सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर भी खासी मेहनत करते हैं और डाइट में भी सिर्फ हेल्दी चीजों को ही शामिल करते हैं। इसके बाद भी वड़ा पाव के लिए इन खिलाड़ियों का प्यार समय-समय पर सामने आता रहता है। अबकी बार फिर टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट रहाणे और सचिन तेंदुलकर का वड़ा पाव के लिए प्रेम सामने आया है। रहाणे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर पूछा था कि आप वड़ा पाव कैसे खाना पसंद करते हैं। इस पर सचिन ने अपनी खास रेसिपी का खुलासा कर दिया। 

रहाणे ने ट्विटर पर वड़ा पाव खाते हुए एक फोटो शेयर की थी और पूछा था कि आप अपना वड़ा पाव कैसे खाना पसंद करते हैं ? रहाणे ने इसके साथ ही 3 ऑप्शन भी दिए थे पहला चाय के साथ दूसरा चटनी के साथ और तीसरा सिर्फ वड़ा पाव। इस पर सचिन ने कहा कि उन्हें वड़ा पाव लाल चटनी थोड़ी सी हरी चटनी और इमली चटनी के साथ खाना पसंद करते हैं। इस पर रहाणे ने सचिन की तारीफ करते हुए जवाब दिया "ग्रेट कॉम्बिनेशन पाजी।" 

बता दें कि सचिन एक अच्छे कुक भी हैं और समय मिलने पर वो अक्सर किचन में अपना हुनर दिखाने पहुंच जाते हैं। सचिन के कुकिंग की खबरें इससे पहले भी कई बार सामने आ चुकी हैं। 

PREV

Recommended Stories

टी20i में शुभमन गिल से बेहतर क्यों हैं संजू सैमसन? जानें 3 बड़ी वजह
Devon Conway: IPL 2026 ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार, अब दोहरा शतक ठोक दिया करारा जवाब