Rahul Dravid ने लिया बड़ा फैसला- नहीं बनेंगे टीम इंडिया के कोच ! कौन लेगा रवि शास्त्री की जगह

भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में क्रिकेट प्रमुख के पद के लिए फिर से आवेदन किया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2021 2:17 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम के हैड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद इस्तीफा देने के बाद इस पद के लिए राहुल द्रविड़ को बड़ा उम्मीदवार माना जा रहा है, लेकिन वह फिलहाल इस मूड में नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल, द्रविड़ ने एक बार फिर नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के क्रिकेट प्रमुख पद के लिए आवेदन दिया है। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे है, कि वह भारतीय टीम को कोचिंग नहीं देंगे। बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान को 8 जुलाई, 2019 को नियुक्त किया गया था, और द्रविड़ का दो साल का अनुबंध समाप्त होने के बाद से बीसीसीआई को आवेदन आमंत्रित करने पड़े।

बीसीसीआई अधिकारी ने इसकी पुष्टि भी की है। अधिकारी ने कहा, 'हां, द्रविड़ ने एनसीए प्रमुख के पद के लिए फिर से आवेदन किया है। हम अब अनुबंध नहीं बढ़ाते हैं, इसलिए एक प्रक्रिया का पालन करने की जरूरत थी और आवेदन आमंत्रित किए गए थे।' उन्होंने कहा, 'अब तक राहुल के अलावा किसी बड़े नाम ने पद के आवेदन नहीं किया है।' एनसीए में रहते हुए उन्होंने शानदार काम किया है और इसका चेहरा बदल दिया है ऐसे में यह समझने के लिए ज्यादा दिमाग खर्च करने की जरूरत नहीं है कि वे आगे भी यहां पर काम करेंगे।

Latest Videos

बीसीसीआई  के सूत्र ने आगे कहा कि 'एनसीए प्रमुख के पद के लिए फिर से आवेदन करने के लिए 15 अगस्त से कुछ और दिनों के लिए समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया था, ताकि लोग आवेदन करें, लेकिन जब राहुल मैदान में हैं, तो हर कोई जानता है कि पद के लिए आवेदन करने का कोई मतलब नहीं है। यह केवल औपचारिकता ही है।' 

हाल ही में श्रीलंका दौरे पर पूर्व भारतीय कप्तान और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ को श्रीलंका टूर के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया था। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि, कोरोना के चलते कई खिलाड़ियों के नहीं खेलने पर भारत श्रीलंका से टी20 सीरीज हार गई थी। 

ये भी पढें- दिल्ली के गली ब्वॉय से लेकर कप्तान तक, 13 तस्वीरों में देखें ऐसे बदली Virat Kohli की पूरी जिंदगी

टेस्ट मैच में जीत के बाद पत्नी संग डेट पर गए Rohit Sharma, फोटो शेयर कर लिखा रोमांटिक मैसेज

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
Bihar Flood News : डूबे गांव और घरों में पानी, अब इस नए खतरे ने बिहार में उड़ाई लोगों की नींद