राहुल द्रविड़ के बेटे ने 5 पारियों में जड़ दिए 681 रन, 227 का औसत, स्ट्राइक रेट भी 130 के पार

Published : Feb 26, 2020, 03:50 PM IST
राहुल द्रविड़ के बेटे ने 5 पारियों में जड़ दिए 681 रन, 227 का औसत, स्ट्राइक रेट भी 130 के पार

सार

अंडर 14 टूर्नामेंट में उन्होंने 227 के औसत से 681 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 130 से ज्यादा का रहा है। समित के शानदार खेल की बदौलत ही उनकी टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है।

नई दिल्ली. राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ जूनियर क्रिकेट में लगातार कमाल कर रहे हैं। 2 महीने के अंदर 2 दोहरे शतक जड़कर समित हाल ही में सुर्खियों में आए थे। इसके बाद भी उनका बल्ला लगातार रन बरसा रहा है। KSCA BTR शील्ड अंडर 14 टूर्नामेंट में उन्होंने 227 के औसत से 681 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 130 से ज्यादा का रहा है। समित के शानदार खेल की बदौलत ही उनकी टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी है। उन्हें भले ही अर्जुन तेंदुलकर की तरह हर बार मीडिया की कवरेज ना मिलती हो पर द्रविड़ अपने बेटे को बेहतरीन क्रिकेटर बनाने की राह पर हैं। 

5 मैचों में लगा दिए 101 चौके 
इस टूर्नामेंट में समित अब तक 101 चौके और 1 छक्का भी लगा चुके हैं। अब तक उन्होंने सिर्फ 5 मैच ही खेले हैं, पर 681 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 130 से ज्यादा का है। इस दौरान उन्होंने 2 दोहरे शतक, 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है। इससे पहले भी वो लगातार रन बनाते रहे हैं। अगर समित अपनी इसी प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो वो भी अपने पिता की तरह वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा नाम बन सकते हैं। 

गेंदबाजी में भी किया कमाल 
बल्ले के साथ रनों का अंबार लगाने के अलावा समित ने 7 विकेट भी अपने नाम किए हैं। विद्याशिल्प एकेडमी के खिलाफ उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट झटके थे। शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ समित उपयोगी गेंदबाज भी हैं जो उन्हें शेन वाटशन और जैक्स कैलिस की श्रेणी का खिलाड़ी बनाता है। हालांकि, इन उम्मीदों पर खरा उतरना उनके लिए कतई आसान नहीं होगा। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेट लंबे समय तक सुरक्षित हाथों में रहेगा।

PREV

Recommended Stories

भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 सूरमा
T20i WC 2026: टीम इंडिया का स्क्वॉड बनाने में चयनकर्ताओं के छूटेंगे पसीने, ये 3 खिलाड़ी बने सिरदर्द