मजबूत नींव के साथ तैयार हो रही है टीम इंडिया की नई दीवार, 14 साल की उम्र में जड़ दिए 2 दोहरे शतक

14 साल के समित अब तक 2 दोहरे शतक ठोक चुके हैं। उन्होंने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए 204 रनों के बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। 

नई दिल्ली. द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ लगातार जूनियर क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं। 14 साल के समित अब तक 2 दोहरे शतक ठोक चुके हैं। उन्होंने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए 204 रनों के बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस दोहरे शतक की बदौलत उनकी टीम ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर 377 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में विपक्षी टीम महज 110 रन ही बना पाई और अदिति इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने बड़ी जीत अपने नाम की। 

2 महीन के अंदर दूसरा दोहरा शतक
समित ने 2 महीने के अंदर दूसरी बार यह दोहरा शतक ठोकने का कारनामा किया है। पिछले साल दिसंबर के महीने में भी उन्होंने 256 गेंदों में 201 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मैच में वो वाइस प्रेसिडेंट इलेवन के लिए खेल रहे थे। जिसमें उन्होंने 22 बाउंड्री लगाई थी। इसके बाद उन्होंने 204 रनों की पारी खेली है। उनके दोहरे शतक की बदौलत अदिति इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने 267 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में उन्होंने 33 बाउंड्री लगाई हैं। 

Latest Videos

गेंद के साथ भी करते हैं कमाल 
राहुल द्रविड़ भले ही सिर्फ बल्ले के साथ अपना दिखाते रहे हों, पर उनके बेटे के साथ भी विपक्षी टीम की नाक में दम करने में माहिर हैं। दिसंबर के महीने में दोहरा शतक लगाने के बाद उन्होंने 3 विकेट भी झटके थे और इस बार भी कई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनका यह ऑलराउंड प्रदर्शन उन्हें सबसे ज्यादा उपयोगी खिलाड़ियों की सूची में शामिल करता है। हालांकि, द्रविड़ ने भी बैटिंग के अलावा टीम इंडिया में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था, पर वो अपनी मर्जी से ऐसा नहीं करना चाहते थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah