श्रीलंका टूर के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कोच होंगे 'द वॉल' नाम से मशहूर राहुल द्रविड़

 पूर्व भारतीय कप्तान और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को श्रीलंका टूर के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया है।

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय कप्तान और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को श्रीलंका टूर के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया है। बता दें, भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ 6 मैचों की सीरीज खेलेगी। द्रविड़ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए टीम के कोच होंगे और भारतीय खिलाड़ियों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के गुर सिखाएंगे। 

दूसरी बार मिला मौका
इससे पहले राहुल द्रविड़ को 2014 में इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय बल्लेबाजी सलाहकार के रूप शामिल किया गया था। ये दूसरा मौका है, जब उन्हें सीनियर मेन्स टीम में कोचिंग का मौका मिला है। दरअसल, जुलाई में टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ यूके में होगा, ऐसे में यह सबसे अच्छा मौका है कि युवा टीम को ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी भारतीय टीम के मिस्टर भरोसेमंद और द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को दी गई है। बता दें कि राहुल द्रविड अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग दे चुके हैं। उनके कोच रहते ही भारत की अंडर-19 टीम 2016 में वर्ल्ड कप की उपविजेता और 2018 में विजेता बनी थी। इससे पहले आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के कोच रह चुके हैं। उनकी कोचिंग में ही राजस्थान ने 2013 में लीग का प्लेऑफ मैच खेला था।

Latest Videos

पंत-सुंदर और शॉ जैसे खिलाड़ियों का तराशा
भारतीय टीम के लिए खेल रहे ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों के हुनर को तराशने का क्रेडिट राहुल द्रविड़ को ही जाता है। उनके अंडर-19 टीम के हेड कोच रहने के दौरान ही इन खिलाड़ियों को द्रविड़ ने ट्रेनिंग दी थी। अब ये सभी खिलाड़ी आईपीएल समेत इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धूम मचा रहे हैं।

13-27 जुलाई तक होंगे मैच
भारत और श्रीलंका के बीच 13-27 जुलाई तक कुल 6 मैच खेले जाएंगे। जिसमें तीन वनडे और 3 टी20 मैच शामिल हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस सीरीज के लिए हामी भरी थी। भारत को पिछले साल जून में श्रीलंका का दौरा करना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे रद्द किया गया था। हालांकि, इस बार श्रीलंका दौरे पर बीसीसीआई को एक पूरी नई टीम चुननी होगी, क्योंकि विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक सभी इंग्लैंड दौरे पर होंगे। ऐसे में टीम आईपीएल के युवा चेहरों को मौका दिया जा सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live