राहुल T20 रैंकिंग में दूसरे और कोहली नौंवे स्थान पर, पहले नंबर पर पाकिस्तान का यह खिलाड़ी

Published : Feb 27, 2020, 11:19 PM ISTUpdated : Feb 27, 2020, 11:21 PM IST
राहुल T20 रैंकिंग में दूसरे और कोहली नौंवे स्थान पर, पहले नंबर पर पाकिस्तान का यह खिलाड़ी

सार

पाकिस्तान के बाबर आजम 879 अंक से शीर्ष स्थान पर कब्जा बनाये हुए हैं जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में दो अर्धशतक से 224 रन बनाने वाले राहुल के 823 अंक हैं। आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (820) अपने देश की ओर से शीर्ष रैंकिंग के बल्लेबाज बने हुए हैं,

दुबई. भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने गुरूवार को जारी ताजा आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखा जबकि कप्तान विराट कोहली नौंवे स्थान पर कायम हैं।

पहले स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम

पाकिस्तान के बाबर आजम 879 अंक से शीर्ष स्थान पर कब्जा बनाये हुए हैं जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में दो अर्धशतक से 224 रन बनाने वाले राहुल के 823 अंक हैं। आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (820) अपने देश की ओर से शीर्ष रैंकिंग के बल्लेबाज बने हुए हैं, हालांकि उन्होंने राहुल के साथ अंकों का अंतर कम किया है। न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (785) और आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (721) शीर्ष पांच में शामिल हैं।

कोहली की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं

कोहली की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह भारतीय कप्तान 673 अंक से नौंवे स्थान पर बरकरार है जबकि पिंडली की चोट से उबर रहे भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा 662 अंक से बल्लेबाजी सूची में 11वें स्थान पर बने हैं। आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर का बल्लेबाजी रैंकिंग में सुधार करना जारी है जिससे वह 18वें स्थान पर पहुंच गये जबकि हम वतन स्टीव स्मिथ 25 पायदान के सुधार के साथ 53वें नंबर पर हैं।

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी सूची में 12वें स्थान पर पहुंच गये जिसमें अफगानिस्तान के राशिद खान शीर्ष पर बरकरार हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i: अहमदाबाद में भारत की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका हराकर सीरीज पर किया कब्जा
IND vs SA 5th T20i: हार्दिक पांड्या ने बल्ले से मचाई सनसनी, तोड़ डाला अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड