युजवेंद्र चहल ने छीन ली हसरंगा के सिर से पर्पल कैप, बने आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल स्पिनर

Rajasthan royals vs Gujarat Titans: आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मात्र एक विकेट चटका कर पर्पल कैप अपने सिर पर सजा ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का फाइनल मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 9 विकेट के नुकसान पर गुजरात टाइटंस को 131 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने एक बार फिर कमाल कर के दिखाया और ना सिर्फ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को चलता किया। बल्कि इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर भी बन गए हैं।

कैच छोड़ा पर विकेट चटकाया
आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में दूसरी पारी के दौरान युजवेंद्र चहल ने पहले ओवर में ही शुभमन गिल का कैच छोड़ दिया था। लेकिन जब उनकी गेंदबाजी की बारी आई तो उन्होंने चौथे ओवर में सबसे महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। दरअसल, जब गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या 34 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, इस दौरान 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने उन्हें आउट कर दिया और अपने 4 ओवर में 5 की इकोनॉमी से 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। इसके साथ ही इस पूरे आईपीएल के सीजन में 27 विकेट लेकर वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और पर्पल कैप एक बार फिर अपने सिर पर सजा ली। 

Latest Videos

IPL के सबसे सफल स्पिनर
इतना ही नहीं चहल आईपीएल के 15 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बने हैं। उनसे पहले इमरान ताहिर ने सीएसके के लिए खेलते हुए 2019 में 26 विकेट चटकाए थे। इस साल आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने भी 26 विकेट लिए थे। चहल उनकी बराबरी कर रहे थे, लेकिन फाइनल मुकाबले में 1 विकेट लेकर उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

करियर की पहली हैट्रिक
इस सीजन युजवेंद्र चहल ने ना सिर्फ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए बल्कि उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली हैट्रिक भी ली। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में बैक-टू-बैक 3 विकेट लिए थे। वहीं, एक मैच में उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए। इस दौरान युजवेंद्र चहल की इकोनॉमी बेहद ही शानदार रही और उन्होंने सबसे सटीक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए। 

ये भी देखें : रहमान की अवाज का जादू और रणवीर की धाकड़ परफॉर्मेंस ऐसे शुरू हुई IPL 2022 की फाइनल की शाम

7 PHOTOS में देखें बिना मेकअप किस तरह दिखती हैं हार्दिक पंड्या से लेकर रोहित शर्मा तक की वाइफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit