अब आएगी 'दादा' पर बायोपिक! रजनीकांत की बेटी कर सकती हैं सौरभ गांगुली की आत्मकथा डायरेक्ट

Published : May 25, 2022, 12:58 PM IST
अब आएगी 'दादा' पर बायोपिक! रजनीकांत की बेटी कर सकती हैं सौरभ गांगुली की आत्मकथा डायरेक्ट

सार

Saurabh ganguly's biopic: बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली आईपीएल में व्यस्त होने के साथ अपनी बायोपिक बनाने में भी काफी व्यस्त हैं। इसे लेकर अब जानकारी सामने आ रही है कि रजनीकांत की बेटी उनकी आत्मकथा को डायरेक्ट कर सकती हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: बॉलीवुड (Bollywood) में कई सारे फेमस क्रिकेटरों की आत्मकथा (cricketers biopic) बड़े पर्दे पर दिखाई गई है। जिसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर एमएस धोनी की बायोपिक शामिल है। अब इस लिस्ट में दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का नाम भी जोड़ने वाला है। इस साल मार्च में ही उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी कि उनके ऊपर बायोपिक बनाई जा रही है। लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी। हालांकि, अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म को साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) डायरेक्ट कर सकती हैं।

ऐश्वर्या और सौरव गांगुली की मुलाकात
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली इस वक्त अपने होमटाउन कोलकाता में है। जहां पर इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहला मैच को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया। जहां पर सौरव गांगुली मौजूद थे। वहीं, रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत भी इस वक्त कोलकाता में है और सोमवार की रात वो सौरव गांगुली के यहां डिनर पर गई थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह दादा पर बायोपिक के डायरेक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जल्द आएगी दादा पर बायोपिक
इसी साल मार्च में सौरव गांगुली ने एक ट्वीट कर फैंस को यह जानकारी दी थी कि उन पर एक बायोपिक का निर्माण किया जा रहा है। जिससे लव रंजन बनाने वाले हैं। हालांकि, इसके अलावा उनकी बायोपिक को लेकर उन्होंने और कोई जानकारी शेयर नहीं की थी कि इस फिल्म का डायरेक्शन कौन करेगा, फिल्म का एक्टर कौन होगा और यह फिल्म कब आएगी। लेकिन अब एक बात तो पक्की है कि जल्द ही दादा के ऊपर बायोपिक फैंस को देखने को सिल्वर स्क्रीन पर मिल जाएगी।

कौन है ऐश्वर्या रजनीकांत
ऐश्वर्या रजनीकांत एक भारतीय फिल्म निर्देशक और गायिका हैं जो तमिल सिनेमा में काम करती हैं। उन्होंने 2010 में फिल्म '3' से निर्देशन की शुरुआत की, जिसमें उनके एक्स हसबैंड धनुष ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का गाना 'व्हाई दिस कोलावेरी' पूरे देश में खूब फेमस हुआ था। इसके अलावा ऐश्वर्या ने 'वै राजा वै' और 'सिनेमा वीरन' जैसी फिल्में भी डायरेक्ट की है।

इन क्रिकेटरों के ऊपर आई बायोपिक
क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर आत्मकथा बनी है। इसमें सचिन तेंदुलकर पर एक बायोपिक फिल्म 'सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स' बनाई जा चुकी है। वहीं, एमएस धोनी पर जो बायोपिक बनी है उसका नाम 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' है। जिसमें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने एमएस धोनी का रोल निभाया था। इसके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन की लव स्टोरी पर भी बायोपिक आ चुकी है। पिछले साल पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव पर भी फिल्म '83' आई थी। हाल ही में 41 वर्षीय प्रवीण तांबे के ऊपर भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बायोपिक बनाई गई उसका नाम है 'कौन है प्रवीण तांबे?'

ये भी देखें : RR vs GT: 10 फोटो में देखें गुजरात के टाइटंस का फाइनल तक का सफर, हार्दिक की मुस्कान देखकर बन जाएगा दिन

IPL के बाद बीवी बच्चों संग छुट्टियां मनाने निकले रोहित शर्मा, समुंदर किनारे से शेयर की शानदार तस्वीर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार