हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी: टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के एक दिन बाद फॉर्म में लौटे चेतेश्वर पुजारा

रविवार को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच के दौरान दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ मैच में 83 गेंदों में 91 रन बनाए। शनिवार को ही पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भारतीय टेस्ट टीम से खराब फॉर्म के बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2022 10:16 AM IST / Updated: Feb 20 2022, 03:48 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने आखिरकार फॉर्म में वापसी कर ली है। रविवार को रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच के दौरान दूसरी पारी में उन्होंने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ मैच में 83 गेंदों में 91 रन बनाए। शनिवार को ही पुजारा और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को भारतीय टेस्ट टीम से खराब फॉर्म के बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। 

पहली पारी में नहीं खोल पाए थे खाता 

सौराष्ट्र के बल्लेबाज शनिवार को पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे। बल्लेबाजों की नाकामी के कारण सौराष्ट्र टीम पहली बारी में 220 रन पर सिमट गई थी। हालांकि, पुजारा ने रविवार को 83 गेंदों में 91 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया। आमतौर पर कम ही देखने को मिलता है कि पुजारा छक्का मारे। रहाणे ने भी इस हफ्ते की शुरुआत में फॉर्म में वापसी की थी। उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ एक शतक बनाया था, इससे पहले मुंबई ने पहली पारी में 544/7 रन बनाए थे। 

यह भी पढ़ें: Kolkata Knight Riders के मालिक शाहरुख खान एक और टीम खरीदने की तैयारी में, अंबानी-अदाणी भी रेस में

चयन समिति प्रमुख ने पुजारा-रहाणे को लेकर क्या कहा

शनिवार को बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा, "दोनों बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों से बाहर किए जाने के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था।" 

एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतन शर्मा ने कहा, "चयन समिति ने रहाणे और पुजारा पर बहुत विचार किया। हमने उनसे कहा कि हम श्रीलंका के खिलाफ उन पर विचार नहीं करेंगे, लेकिन उनके लिए दरवाजे खुले हैं। हमने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा है।" 

यह भी पढ़ें: IND vs WI T20: अजेय बढ़त लेने के बाद बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है प्लेयिंग इलेवन

वे वापस आ सकते हैं 

चेतन शर्मा ने आगे कहा, "उन्होंने इतने लंबे समय तक देश की सेवा की है। वे वापस आ सकते हैं, क्यों नहीं? यह एक ग्राफ की तरह है, रहाणे ने कल सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया था। यह मैनेजमेंट की एक प्रक्रिया है। अगर वे वापस आएंगे तो कौन खुश नहीं होगा।" 

दो चरणों में आयोजित होगी रणजी ट्रॉफी 

रणजी ट्रॉफी की बात करें तो टूर्नामेंट दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है और अब यह पुष्टि हो गई है कि प्री-इंडियन प्रीमियर लीग चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक चलेगा। आईपीएल के बाद का चरण 30 मई से 26 जून तक चलेगा। इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में 62 दिनों में 64 मैच खेले जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: 

Team Announced: रोहित शर्मा होंगे भारत के 35वें टेस्ट कप्तान, खराब प्रदर्शन के बाद इन 4 दिग्गजों पर गिरी गाज

SA vs NZ: 14 साल में पहली बार इन 3 दिग्गजों के बिना खेला न्यूजीलैंड, बड़े धमाके के साथ रच दिया इतिहास

'क्रिकेट के भगवान' ने थपथपाई 'बिहार के लाल' की पीठ, पहले ही मैच में किया ऐसा कारनामा जो आज तक कोई नहीं कर पाया

Read more Articles on
Share this article
click me!