Ranji trophy semi finals: रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बंगाल टीम में खेलने वाले खेल मंत्री मनोज तिवारी ने शानदार शतक जड़ा और उसके बाद इसे अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट भी किया।
स्पोर्ट्स डेस्क : कर्नाटक के अलूर में चल रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले (Ranji trophy semi final 2022) में बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अपने बल्ले से शानदार शतक लगाया। इससे पहले झारखंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने शानदार शतक जड़ा था। मौजूदा सीजन में यह उनके बल्ले से लगातार दूसरा शतक है। अपनी जीत के बाद मंत्री जी रोमांटिक अंदाज में नजर आए और मैदान पर पर्ची लहराते दिखें। इसके ऊपर उन्होंने अपनी पत्नी सुष्मिता और बच्चों का नाम लिखा हुआ था और उस पर आई लव यू भी लिखा था। आइए आपको दिखाते मंत्री जी का यह रोमांटिक अंदाज....
मनोज तिवारी ने जड़ा शानदार शतक
मध्यप्रदेश और बंगाल (Bengal vs madhya pradesh) के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाड़ी और खेल मंत्री मनोज तिवारी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश के खिलाफ इस मैच में 12 चौकों की मदद से 102 रनों की पारी खेली। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनका 29वां शतक है। उनकी इस पारी के बदौलत ही बंगाल की टीम 273 रनों के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब रही।
मंत्री जी का लव लेटर
अपनी जीत के बाद मनोज तिवारी हाथ में एक पर्चा लिए हुए नजर आए। इस पर्चे में लिखा हुआ था आई लव यू सुष्मिता माय स्वीटहार्ट। इसके साथ उन्होंने अपने दो बच्चों का नाम भी इसमें लिखा और एक हार्ट बनाया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और नेटिजन्स इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।
कौन है मनोज तिवारी की वाइफ सुष्मिता रॉय
बता दें कि बंगाल के खेल मंत्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने साल 7 साल तक सुष्मिता रॉय नाम की लड़की को डेट किया। इसके बाद दोनों ने 2013 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। सुष्मिता अक्सर अपने पति को स्पोर्ट करने मैदान पर आती हैं।
ये भी देखें : धोनी से लेकर कोहली तक, ऐसे दिखते है 11 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के पापा, एक ने निभाया मां का भी फर्ज
अपनी खूबसूरती से इंटनेट पर तहलका मचाती हैं सचिन तेंदुलकर के बेटी, देखें सारा की 10 सबसे ग्लैमरस फोटो