इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौटा ये खिलाड़ी, दिल्ली कैपिटल्स का ट्वीट- मास्टर एट वर्क

पहली पारी में अश्विन को केवल एक विकेट मिला था। उन्होंने पहली पारी में 42 ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने टॉम लैमॉनबाय को आउट किया था। इस दौरान उन्होंने नौ मेडन ओवर भी फेंके थे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2021 1:26 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंडियन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फॉर्म में लौट रहे हैं। बुधवार को लंदन के किआ ओवल में समरसेट के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में सरे के लिए खेलते हुए उन्होंने पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में लंच ब्रेक तक अश्विन ने 13 ओवर फेंके थे और उन्होंने 23 रन देकर उन्होंने पांच विकेट लिए थे।  स्पिनर ने दूसरी पारी में सरे के लिए नई गेंद भी ली।

पहली पारी में अश्विन को केवल एक विकेट मिला था। उन्होंने पहली पारी में 42 ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने टॉम लैमॉनबाय को आउट किया था। इस दौरान उन्होंने नौ मेडन ओवर भी फेंके थे। 

Latest Videos

दिल्ली कैपिटल्स ने किया ट्वीट
अश्विन के पांच विकेट लेने पर उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट करते हुए कहा- सावधान- मास्टर एट वर्क, अश्विन ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए हैं।

4 अगस्त से शुरू होगी सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगी। साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम 20 दिनों के ब्रेक पर थी और अब टीम टेस्ट सीरीज के लिए बायो-बबल में एंट्री कर रही है। वो यहां प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजराइल का क्यों कुछ नहीं उखाड़ पा रहा है Iran, वजह सिर्फ एक
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024