India vs Sri Lanka: रवींद्र जडेजा पर फिर चढ़ा 'पुष्पा' का बुखार, मैच के दौरान की अल्लू अर्जुन नकल

साउथ फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं। वे समय-समय पर उनकी एक्टिंग करते रहते हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म पुष्पा में उनके जैसे लुक को धारण कर जडेजा ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी बनाए थे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मैदान पर अपने जूनूनी खेल के अलावा अपने फिल्मी अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। गुरुवार को क्रिकेट के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ मैच में उनका फिल्मी अंदाज एक बार फिर से देखने को मिला। श्रीलंकाई पारी के दौरान जैसे ही उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल (10 रन) का विकेट लिया, वे अपने फिल्मी अवतार में उतर आए। उन्होंने पुष्पा (Pushpa) फिल्म के नायक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की स्टाइल में एक्टिंग की। 

साउथ फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं। वे समय-समय पर उनकी एक्टिंग करते रहते हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म पुष्पा में उनके जैसे लुक को धारण कर जडेजा ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी बनाए थे। उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। दिनेश चंडीमल को रवींद्र जडेजा ने ईशान किशन के हाथों स्टंप करवाकर आउट किया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IND vs SL: टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, जानें विराट कौनसे नंबर पर

भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हराया 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने टी20 सीरीज के पहले मैच में गुरुवार को श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपू्र्ण बढ़त भी बना ली है। यह टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की लगातार 10वीं जीत रही। इससे पूर्व साल 2020 में  भारत ने लगातार 9 टी20 मैचों में जीत दर्ज की थी। 

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए। मैदान पर 200 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL 1st T20: भारत ने श्रीलंका को पहले मैच में 62 रनों से हराया, टीम इंडिया की लगातार 10वीं टी 20 जीत

इस वजह से टी 20 में नंबर 1 बनी टीम इंडिया, दिनेश कार्तिक ने बताई ये अहम वजह

IPL 2022 Update: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का 15वां सीजन, दर्शकों की उपस्थिति पर भी स्थिति साफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav