IPL 2022 के मंगलवार को हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में मंगलवार को हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबले में बैंगलोर ने चार विकेट से जीत हासिल कर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम ने दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद के क्रमश: 44 और 45 रनों की बदौलत जीत हासिल कर ली।
आईपीएल 2022 का 13वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर्स खेलते हुए तीन विकेट खोकर 169 रन बनाए। जोस बटलर अंत तक जमे रहे। जोस बटलर की 70 रन और शिमरोन हेटमायर की 42 रनों की पारी ने राजस्थान को एक बेहतर स्कोर तक पहुंचाया। देवदत्त पडिक्कल ने भी 37 रन की पारी खेली। आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने एक विकेट चटकाए।
आरसीबी ने लड़खड़ाते हुए जीता मैच
हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के 170 रनों के लक्ष्य का पूरा करने उतरी आरसीबी शुरूआत में ही लड़खड़ा गई। टीम के पांच बल्लेबाज महज 87 रनों पर ही पैवेलियन लौट चुके थे। लेकिन दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद ने मैच में वापसी कराई। कार्तिक और शाहबाज अहमद ने क्रमशः 44 और 45 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की धाकड़ पारी से आरसीबी ने मैच में वापसी करने के साथ मुकाबला भी चार विकेट से जीत लिया।