ऋषभ पंत और इशांत शर्मा पर भड़के कोहली और रोहित, किया ऐसा इशारा कि बंद हो गया चौथे दिन का खेल

मैच के लास्ट सेशन में रोशनी कम होने के बाद भी दोनों खिलाड़ी मैदान में डटे हुए थे। खराब रोशनी की वजह से गेंद दिखने में मुश्किलें आ रही थी। इसके बाद भी ऋषभ पंत और इशांत शर्मा ने इसकी शिकायत अंपायर से नहीं की।

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2021 4:38 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अजीब घटना देखने को मिला जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी ही टीम के खिलाड़ी पर भड़क गए। दरअसल, चौथे दिन के मैच के आखिरी सेशन में ऋषभ पंत और इशांत शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे उसी समय बालकनी से विराट और रोहित दोनों खिलाड़ियों पर गुस्सा करते दिखाई दिए। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- Ind vs Eng, 2 test, Day 5: आखिरी दिन ऋषभ पंत का खेल पलट सकता है मैच, भारत को 154 रनों की लीड

Latest Videos

खराब रोशनी की नहीं की थी शिकायत
दरअसल, मैच के लास्ट सेशन में रोशनी कम होने के बाद भी दोनों खिलाड़ी मैदान में डटे हुए थे। खराब रोशनी की वजह से गेंद दिखने में मुश्किलें आ रही थी। इसके बाद भी ऋषभ पंत और इशांत शर्मा ने इसकी शिकायत अंपायर से नहीं की। जिससे कप्तान कोहली और रोहित ने गुस्से से इशारा करते हुए कहा शिकात करने का इशारा किया। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने इशारा किया और मैच को 8 ओवर रहते ही रोक दिया गया।

 

 

चौथे दिन 82 ओवर का खेल
खराब रोशनी के कारण चौथे दिन केवल 82 ओवर का खेल हुआ। हालांकि टेस्ट मेच में एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं।  लेकिन चौथे दिन 8 ओवर रहते हुए मैच को बंद कर दिया गया। चौथे जिन के खेल में भारतीय टीम ने 154 रनों की लीड ले ली है।

इसे भी पढ़ें- एक महीने बाद पति से मिलकर धनश्री ने दिया ऐसा रिएक्शन, गले लगाने से नहीं रोक पाए युजवेंद्र चहल

फैंस ने किए कमेंट
विराट कोहली और रोहित शर्मा के इशारे के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी वीडियो शेयर करते हुए तरह-तरह के कमेंट किए हैं। बता दें कि दूसरी पारी में टीम इंडिया के शुरुआती 3 विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप की। ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा 4 रन बनाकर नॉट आउट हैं, इन दोनों पर आखिरी दिन मैच बचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'एक्सीडेंटल हिंदू नहीं बर्दाश्त कर पा रहे राम मंदिर' CM योगी ने किसे सुनाया
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?