कोहली की राह चले ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Published : Jan 28, 2020, 04:34 PM IST
कोहली की राह चले ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

सार

टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत भी अपने कप्तान विराट कोहली की राह पर चल पड़े हैं। 

नई दिल्ली. टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत भी अपने कप्तान विराट कोहली की राह पर चल पड़े हैं। पहले विराट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था , जिसमें वो जिम के अंदर खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे थे। इसके बाद अब पंत का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो अपने कप्तान की ही तरह बैठे हुए जंप करते हैं और अपने सीने की उंचाई के बॉक्स पर चढ़ जाते हैं। इससे पहले भी कई बार पंत को जिम में घंटो मेहनत करते देखा गया है। मैदान पर भी डाइव लगाने के बाद पंत के खड़े होने का अंदाज हमेशा से ही चर्चा में रहा है। 

कोहली लाए फिटनेस का क्रेज 
भारतीय टीम में फिटनेस का क्रेज कप्तान विराट कोहली ही लेकर आए हैं। भारतीय कप्तान भी पहले इतने फिट नहीं थे, लेकिन भारतीय टीम में आने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान दिया और खासकर कप्तान बनने के बाद उन्होंने इस बात पर ज्यादा जोर दिया। अब वो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे फिट एथलीट में से एक हैं। पंत भी भारतीय टीम का हिस्सा बनने के बाद अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान दे रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में उनकी विकेटकीपिंग पर भी सावल उठे थे। इसके बाद पंत को अपनी फिटनेस और कीपिंग पर सुधार करने की जरूरत है। 

डाइट पर भी ध्यान दे रहे खिलाड़ी
विराट ने अपनी डाइट पर भी खासा कंट्रोल किया है। उनका फेवरेट खाना छोले भटूरे है, पर डाइट की वजह से विराट अपना पसंदीदा खाना बहुत कम ही खा पाते हैं। उनके अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी अपनी डाइट और पिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है और इसका असर मैदान पर भी दिखाई देता है। खासकर विकेटों के बीच रन भागने के दौरान विराट की बराबर करना हर बल्लेबाज के लिए एक चुनौती होती है। 

PREV

Recommended Stories

IND vs NZ 3rd ODI: जडेजा ने पकड़ा सांस रोक देने वाला कैच, चीते वाली फुर्ती देख हर कोई रह गया दंग
Under-19 World Cup 2026: टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे?