जिम के अंदर विराट कोहली ने दिखाई स्ट्रेंथ, कोबी ब्रायन के सम्मान में किया यह काम

Published : Jan 28, 2020, 01:43 PM ISTUpdated : Jan 28, 2020, 01:48 PM IST
जिम के अंदर विराट कोहली ने दिखाई स्ट्रेंथ, कोबी ब्रायन के सम्मान में किया यह काम

सार

इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है "खुद को किसी काम में झोकना कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। अपने आपको बेहतर बनाने के लिए यह आपकी जरूरत होनी चाहिए।"  

नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर हमेंशा ही मेहनत करते रहते हैं। इसके लिए विराट ने वीगन बनने से लेकर मसालेदार खाने तक सब कुछ छोड़ रखा है। कोहली अपनी डाइट भी पूरे अनुशासन के साथ फॉलो करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें विराट खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है "खुद को किसी काम में झोकना कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। अपने आपको बेहतर बनाने के लिए यह आपकी जरूरत होनी चाहिए।" बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक हर फील्ड के लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की है। 

कोबी ब्रायन के सम्मान में पहना LA Lakers के शॉर्ट्स 

विराट इस वीडियो में LA Lakers के शॉर्ट्स पहन नजर आ रहे हैं। उनके कई फैंस ने यह बात पकड़ ली और उनकी स्पिरिट की सराहना की। अपने कपड़ों के जरिए भारतीय कप्तान ने बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायन को श्रद्धांजलि दी। NBA के इस महान खिलाड़ी की हाल ही में हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। कोहली ने इस दुर्घटना के बाद पोस्ट कर उनको श्रद्धांजलि भी दी थी। 

दो वीडियो में दिखाई जंप और स्ट्रेंथ
सोशल मीडिया में शेयर किए गए अपने वीडियो में उन्होंने अपनी फुर्ती और मजबूती दोनों दिखाई है। पहले वीडियो में कोहली बैठे हुए नजर आ रहे हैं और फिर अचानक उछलकर अपनी छाती की बराबरी के बॉक्स में चढ़ जाते हैं। कोहली की यह जंप देखकर सभी ने उनकी फिटनेस की जमकर तारीफ की। वहीं दूसरे वीडियो में उन्होंने अपनी मजबूती दिखाई है। इस वीडियो में विराट जमीन पर लेटे हुए हैं और अपने हाथों पर वेट होल्ड कर रखा है। इसके साथ ही वो अपनी लोअर बॉडी को मूव कर रहे हैं। इस वीडियो में उनकी स्ट्रेंथ दिख रही है। 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
IPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट