इंग्लैंड के पीएम बने ऋषि सुनक और बधाई ले रहे नेहरा भाई, यूजर्स बोले- 'मेले में बिछड़े ब्रदर हैं दोनों

सोशल मीडिया ऐसी चीज है जो तिल को ताड़ और ताड़ को तिल बना सकती है। अब ऋषि सुनक जो कि ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं, उन्हें लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा को बधाईयां मिल रही हैं। आखिर जानें क्या है दोनों के बीच का रिलेशन।
 

Rishi Sunak Ashish Nehra. इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की जगह भारत के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा को बधाईयां मिल रही हैं। ऐसा इसलिए नहीं है कि नेहरा ने विश्वकप में इंग्लैंड के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की थी बल्कि यह इसलिए है कि दोनों की शक्ल मिल रही है। इंटरनेट यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं ऋषि सुनक और आशीष नेहरा कुंभ के मेले में बिछड़े हुए भाई हैं। वहीं कई यूजर्स तो आशीष नेहरा की फोटो शेयर करके ऋषि सुनक को बधाई दे रहे हैं। दरअसल, जब भी ऐसा मौका मिलता है कि दो हस्तियों का चेहरा मिलता-जुलता दिख जाता है तो सोशल मीडिया के खिलाड़ी उस पर मीम जरूर बना डालते हैं। इस केस में भी यही हुआ है। 

क्या-क्या लिख रहे हैं यूजर्स
ट्विटर पर अमित परांजपे नामक यूजर ने लिखा कि अगर आप कन्फ्यूज हो रहे हैं तो इस तस्वीर में बाईं तरफ भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आशीष नेहरा हैं और दाईं तरफ इंग्लैंड के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक हैं। अमित का यह ट्विट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं रितु नाम की यूजर ने विराट कोहली के बचपन की तस्वीर शेयर की जिसमें नेहरा विराट कोहली को अवार्ड दे रहे हैं लेकिन रितु ने लिखा कि इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक युवा विराट कोहली को अवार्ड दे रहे हैं। डीजे सिंह नामक यूजर ने तो कमाल कर दिया और दोनों लोगों की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये दोनों कुंभ के मेले में बिछड़े हुए दो भाई हैं।

Latest Videos

यूजर ने दिलाई वर्ल्ड कप की याद
2003 के क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची थी और तब क्रिकेटर आशीष नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिया था। एक यूजर लिखता है कि आशीष नेहरा क्या सफर रहा है आपका...2003 के विश्वकप में आपने इंग्लैंड के 6 विकेट चटकाए और अब इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वहीं एक यूजर ने पीएम मोदी और नेहरा की फोटोशॉप्ड तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंग्लैंड के प्रधानमंत्री सुनक के साथ यह बात कर रहे हैं कि भारत को कोहिनूर कैसे वापस मिलेगा।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: हार्दिक पंड्या की जगह इस ऑलराउंडर को आजमा सकता है भारत, जानें नीदरलैंड के खिलाफ कौन खेलेगा
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा