Road Safety World Series: सचिन की टीम ने श्रीलंका लीजेंड्स को दी मात, सीरीज पर किया कब्जा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी 20 टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स तिलकरत्ने दिलशान की श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रनों से हराकर चैंपियन बन गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2021 2:18 AM IST / Updated: Mar 22 2021, 10:49 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार को रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी 20 टूर्नामेंट (Road Safety World Series) के फाइनल मैच हुआ। जिसमें सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) की अगुवाई वाली इंडिया लीजेंड्स (India Legends) तिलकरत्ने दिलशान की श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 14 रनों से हराकर चैंपियन बन गई है। मैच में तिलकरत्ने दिलशान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 7 के नुकसान पर 167 रन ही बना पाई और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपनी टीम को शानदार जीत दिलावाई।

सिक्सर किंग की शानदार फिफ्टी
हमेशा की तरह मैच की शुरुआत वर्ल्ड की सबसे सफल सलामी जोड़ी रही सचिन और सहवाग ने की। लेकिन वीरेंद्र सहवाग (virendra sehwag) दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर 10 रन बनाकर वह रंगना हेराथ का शिकार हो गए। इसके बाद सचिन के साथ बद्रीनाथ बैटिंग करने आए लेकिन वह भी 7रन बनाकार आउट हो गए। फिर सचिन के साथ बल्लेबाजी करने आए सिक्सर किंग युवराज सिंह (yuvraj singh)। हालांकि सचिन 23 बॉलों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन युवी ने 41 बॉलों पर 60 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए।

बैटिंग-बॉलिंग में छाए पठान
इंडिया लीजेंड्स के दिग्गज प्लेयर युसूफ पठान (yusuf pathan) ने इस मैच में बॉल और बल्ले दोनों से कमाल करके दिखाया। 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पठान ने 36 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। अपनी पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए। इसके साथ ही गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाया और 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

इंडिया लीजेंड्स
वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर (c), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, नमन ओझा (wk), इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, विनोद कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल।

श्रीलंका लीजेंड्स
तिलकरत्ने दिलशान (c), सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा (wk), चिंताका जयसिंघे, चमारा सिल्वा, कौशल्या वीरारत्ने, रसेल अर्नाल्ड, फरवेज महारोफ, नुवान कुलसेकरा, धम्मिका प्रसाद, रंगना हेराथ।

Share this article
click me!