34 साल का हुआ यह खिलाड़ी, सिर्फ 1 गेंद फेंककर T-20 वर्ल्डकप में दिलाई थी जीत

Published : Nov 11, 2019, 07:55 PM ISTUpdated : Nov 11, 2019, 08:27 PM IST
34 साल का हुआ यह खिलाड़ी, सिर्फ 1 गेंद फेंककर T-20 वर्ल्डकप में दिलाई थी जीत

सार

उथप्पा ने अपनी शानदार पारियों से भारतीय टीम को कई मैचों में जीत भी दिलाई है। भारत के लिए आमतौर पर विकटकीपिंग करने वाले इस खिलाड़ी ने अपने करियर में एक गेंद भी फेंकी है। इस एक गेंद के दम पर ही उथप्पा ने भारत को मैच जिता दिया था।   

नई दिल्ली. भारत के मध्यक्रम में खेलने वाले बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा अब 34 साल के हो गए हैं। उथप्पा फिलहाल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं पर एक समय उथप्पा टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी हुआ करते थे। उथप्पा ने अपनी शानदार पारियों से भारतीय टीम को कई मैचों में जीत भी दिलाई है। भारत के लिए आमतौर पर विकटकीपिंग करने वाले इस खिलाड़ी ने अपने करियर में एक गेंद भी फेंकी है। इस एक गेंद के दम पर ही उथप्पा ने भारत को मैच जिता दिया था। 

बॉल आउट में दिलाई थी जीत
रॉबिन उथप्पा ने अपने करियर में सिर्फ एक ही गेंद फेंकी है। यह गेंद राबिन उथप्पा ने 2007 T-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खइलाफ फेंकी थी। बॉल आउट के दौरान जब धोनी ने उथप्पा को घेंद फेकने के लिए भेजा तो सभी को आश्चर्य हुआ पर उथप्पा ने गेंद सीधे विकेट में मारकर भारत को जीत दिला दी थी। 

डेब्यू मैच में खेली थी शानदार पारी 
रॉबिन उथप्पा ने अपने डेब्यू मैच में 86 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद T-20 में भी उथप्पा की पहली पारी 50 रनों की थी। इसके बाद उथप्पा ने आगे भी कई अच्छी पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई थी, पर आगे उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका और उथप्पा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उथप्पा ने अपने करियर में कुल 46 वनडे और 13 T-20 मैच खेले हैं। अपने 46 वनडे मैचों में उथप्पा ने 25.94 के औसत से 934 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। उथप्पा ने 13 T-20 मैच में एकमात्र अर्धशतक के साथ 249 रन बनाए हैं।     

2016 में टेनिस खिलाड़ी से की शादी 
रॉबिन उथप्पा ने साल 2016 में टेनिस खिलाड़ी शीतल गौतम से शादी की थी। उथप्पा और शीतल का एक बेटा भी है। उथप्पा के बेटे का नाम निएल नोलन उथप्पा है। 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा