34 साल का हुआ यह खिलाड़ी, सिर्फ 1 गेंद फेंककर T-20 वर्ल्डकप में दिलाई थी जीत

उथप्पा ने अपनी शानदार पारियों से भारतीय टीम को कई मैचों में जीत भी दिलाई है। भारत के लिए आमतौर पर विकटकीपिंग करने वाले इस खिलाड़ी ने अपने करियर में एक गेंद भी फेंकी है। इस एक गेंद के दम पर ही उथप्पा ने भारत को मैच जिता दिया था। 
 

नई दिल्ली. भारत के मध्यक्रम में खेलने वाले बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा अब 34 साल के हो गए हैं। उथप्पा फिलहाल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं पर एक समय उथप्पा टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी हुआ करते थे। उथप्पा ने अपनी शानदार पारियों से भारतीय टीम को कई मैचों में जीत भी दिलाई है। भारत के लिए आमतौर पर विकटकीपिंग करने वाले इस खिलाड़ी ने अपने करियर में एक गेंद भी फेंकी है। इस एक गेंद के दम पर ही उथप्पा ने भारत को मैच जिता दिया था। 

बॉल आउट में दिलाई थी जीत
रॉबिन उथप्पा ने अपने करियर में सिर्फ एक ही गेंद फेंकी है। यह गेंद राबिन उथप्पा ने 2007 T-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खइलाफ फेंकी थी। बॉल आउट के दौरान जब धोनी ने उथप्पा को घेंद फेकने के लिए भेजा तो सभी को आश्चर्य हुआ पर उथप्पा ने गेंद सीधे विकेट में मारकर भारत को जीत दिला दी थी। 

Latest Videos

डेब्यू मैच में खेली थी शानदार पारी 
रॉबिन उथप्पा ने अपने डेब्यू मैच में 86 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद T-20 में भी उथप्पा की पहली पारी 50 रनों की थी। इसके बाद उथप्पा ने आगे भी कई अच्छी पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई थी, पर आगे उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका और उथप्पा लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उथप्पा ने अपने करियर में कुल 46 वनडे और 13 T-20 मैच खेले हैं। अपने 46 वनडे मैचों में उथप्पा ने 25.94 के औसत से 934 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं। उथप्पा ने 13 T-20 मैच में एकमात्र अर्धशतक के साथ 249 रन बनाए हैं।     

2016 में टेनिस खिलाड़ी से की शादी 
रॉबिन उथप्पा ने साल 2016 में टेनिस खिलाड़ी शीतल गौतम से शादी की थी। उथप्पा और शीतल का एक बेटा भी है। उथप्पा के बेटे का नाम निएल नोलन उथप्पा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा