ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श का निधन हो गया है। रॉड मार्श 74 साल के थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने उनके निधन की जानकारी दी।
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (Australian Cricket) के महान खिलाड़ी रॉडनी मार्श (Rodney Marsh) का शुक्रवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते एक चैरिटी कार्यक्रम में दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें एडिलेड के अस्पताल ले जाया गया, जहां पहले वो कोमा में थे, लेकिन भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। मार्श को दुनियाभर के बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक माना जाता है। 74 वर्षीय रॉडनी मार्श ने 96 टेस्ट खेलें और बाद में वह लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता रहे थे।
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
रॉडनी मार्श ने 1970 से लेकर 1984 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला। वह टेस्ट शतक बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 96 टेस्ट मैच में 3633 रन और 92 वनडे मैच में 1225 रन अपने नाम किए। दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक मार्श ने अपने टेस्ट करियर में 96 मैचों मे 343 कैच पकड़े। वहीं, वनडे के 92 मैचों में उनके नाम 120 कैच है।
यह भी पढ़ें: इन 'विराट' रिकॉर्ड्स को हासिल करने के बेहद करीब हैं कोहली, जानें क्यों खास बनने वाला IND vs SL के बीच 1st Test
संन्यास के बाद बने सिलेक्टर
अपने खेल करियर के बाद, मार्श ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के रूप में कई सालों तक जुड़े रहे। मार्श ने 2016 में तक ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया था। इससे पहले उन्होंने रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर सहित दर्जनों टेस्ट खिलाड़ियों ट्रेन्ड किया।
बता दें कि मार्श के परिवार में उनकी पत्नी रोसलिन और बेटे डेनियल, पॉल और जेमी हैं। वह पिछले हफ्ते क्वींसलैंड राज्य में एक चैरिटी कार्यक्रम में गए थे, जब वह गिर गए, बेटे पॉल ने सोमवार को घोषणा की कि उनके पिता कोमा में हैं।
यह भी पढ़ें: विराट के 100वें टेस्ट में केवल इतने प्रतिशत लोग ही देख पाएंगे लाइव मैच, जानें कोहली को लेकर क्या बोले बुमराह
इस खिलाड़ी ने करोड़ों रुपयों को ठोकर मारकर IPL से वापस लिया नाम, वजह जान उड़ जाएंगे होश