फुटबाल जगत में भी रोहित का दबदबा, पहली बार किसी क्रिकेटर को मिली यह उपलब्धि

रोहित को ला लिगा क्लब रीयाल मैड्रिड का भारत में ब्रांड दूत बनाया गया है । वह ला लिगा के इतिहास में पहले गैर फुटबालर है जिसे ब्रांड दूत बनाया गया है।

मुंबई. रोहित को ला लिगा क्लब रीयाल मैड्रिड का भारत में ब्रांड दूत बनाया गया है । वह ला लिगा के इतिहास में पहले गैर फुटबालर है जिसे ब्रांड दूत बनाया गया है। इससे पहले फुटबाल के अलावा किसी भी दूसरे खेल के खिलाड़ी को फुटबाल टीम का ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया गया था। 

इस मौके पर जिनेदीन जिदान के प्रशंसक रोहित शर्मा ने कहा कि क्रिकेट में खुद को स्थापित कर चुके कई क्रिकेटर हेयरस्टाइल के मामले में फुटबालरों को कापी करते हैं। उनके पसंदीदा फुटबालर और क्लब के बारे में पूछने पर रोहित ने जिदान और रीयाल मैड्रिड का नाम लिया । रोहित चाहते हैं कि रीयाल मैड्रिड चैम्पियंस ट्राफी जीते । फीफा विश्व कप में उनकी पसंदीदा टीम स्पेन है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या जैसे युवा खिलाड़ी फुटबाल के शौकीन है । वे फुटबालरों की हेयरस्टाइल भी अपनाते हैं । इसलिये नहीं कि मैं ला लिगा से जुड़ा हूं । मुझे जिनेदीन जिदान का खेल बहुत पसंद है । उन्हें देखकर ही मैं फुटबाल का शौकीन बना । स्पेन के कौशल का मैं मुरीद हूं ।’’

भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम का ज्लाटन इब्राहिमोविच ईशांत शर्मा है । एम एस धोनी नंबर एक फुटबालर हैं ।’

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कुछ अर्से में भारतीय फुटबाल ने काफी तरक्की की है । उन्होंने कहा ,‘‘ बुनियादी ढांचा बेहतर हुआ है । आईएसएल ने युवा भारतीय फुटबालरों को मंच दिया है जिस तरह आईपीएल ने क्रिकेट में योगदान दिया है ।’’ ला लिगा से जुड़ने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इस दिग्गज क्लब से जुड़कर काफी खुश हूं । यह अच्छा है कि भारतीय फुटबाल से जमीनी स्तर पर यह क्लब जुड़ रहा है ।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ नगर प्रयागराज
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत