Happy birthday Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने उन्हें स्पेशल विशेज दी।
स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का धमाकेदार सीजन चल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने उनको बधाई दी और इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में रोहित अपने परिवार के साथ इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। फोटोज को शेयर कर रितिका ने उनके लिए इमोशनल बात भी लिखी। आइए आपको दिखाते हैं रोहित की ये तस्वीरें और रितिका का उनके लिए स्पेशल मैसेज...
29 अप्रैल की दरमियानी रात रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो रो, सैमी और मैं आपको बहुत प्यार करते हैं। हमारे हकूना मटाटा बनने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया...' इसके साथ ही रितिका ने रोहित के साथ अपनी पांच तस्वीरें शेयर की है। जिसमें रोहित कभी अपनी बेटी को गले लगाते, तो कभी रितिका और सैमी के साथ मूवी नाईट इंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर रोहित और उनकी फैमिली की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और 7 घंटे के अंदर ही डेढ़ लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। तो वहीं उनके टीममेट रहे युवराज सिंह ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और चेतेश्वर पुजारा की वाइफ पूजा पाबरी ने भी उन्हें बर्थडे विश किया। वहीं, लाखों फैंस भी रोहित को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए कि किस तरह रोहित मुंबई इंडियन की जर्सी पहने अपनी बेटी को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। तो वहीं, दूसरी फोटो में रोहित अपनी वाइफ के साथ ट्विन इन करते स्टाइलिश पोज दे रहे हैं। बता दें कि रोहित ने अपनी इवेंट मैनेजर रितिका सचदेव से 2015 में शादी की थी। दोनों की एक साढ़े 3 साल की बेटी समायरा है। जिनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका के अलावा उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन को बधाई दी और इंस्टाग्राम पर कप्तान की फोटो शेयर कर लिखा 30 अप्रैल मतलब अपने रोहित शर्मा का जन्मदिन....
बता दें कि रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को बनसोड नागपुर में हुआ था। उन्होंने 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडियन क्रिकेट टीम में डेब्यू किया और अपने क्रिकेट करियर में अब तक उन्होंने 45 टेस्ट में 3137, 230 वनडे में 9283 और 125 टी20 मैचों में 3313 रन अपने नाम किए हैं। पिछले साल उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान भी बनाया गया है। वहीं उन्होंने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी भी दिलाई है। हालांकि, इस बार उनकी टीम बुरे दौर से गुजर रही है और 8 में से एक भी मैच नहीं जीती है। ऐसे में इस बार उनका आईपीएल जीतने का सपना अधूरा ही रह जाएगा।
इसे भी पढ़ें- सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर को है इस इंसान की तलाश, टैलेंट दिखाओ और पाओ उनके साथ काम करने का मौका
कौन है CSK की यह फैन गर्ल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, अपनी अदाओं से मैच में लगाए चार चांद