Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Published : Jan 16, 2022, 12:00 PM ISTUpdated : Jan 16, 2022, 12:06 PM IST
Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

सार

रोहित ने रविवार को कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कोहली के भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने के फैसले के बाद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

स्पोर्ट्स डेस्क: हर क्रिकेट फैन की तरह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी विराट कोहली (Virat Kohli) के एकाएक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले से हैरान हैं। रोहित ने रविवार को कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कोहली के भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने के फैसले के बाद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

रोहित ने विराट के फैसले पर हैरानी जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "हैरान, लेकिन भारतीय कप्तान के रूप में एक सफल कार्यकाल के लिए बधाई। आगे के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।" 

 

 

कोहली ने सात साल संभाली टीम की कमान

विराट कोहली ने सात साल तक टीम की अगुवाई करने के बाद शनिवार को भारत के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया था। पिछले साल, कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया था। इसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से बीसीसीआई ने हटा दिया था। इसके पीछे कारण दिया गया कि चयनकर्ता सफेद गेंद के प्रारूप के लिए एक कप्तान चाहते थे। 

टेस्ट सीरीज हार के बाद कोहली ने लिया निर्णय 

कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के एक दिन बाद आया है। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम ने भारत को 2-1 से हरा दिया था। पहला मैच भारत ने 113 रनों से जीता था जबकि दूसरे और तीसरा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने 7-7 विकेट से अपने नाम किया था। 

कोहली की सबसे लंबे प्रारूप में सबसे बड़ी जीत 2018-19 के दौरान हुई क्योंकि भारत ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती थी। उनकी कप्तानी में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा था।

कोहली के पास भारत के टेस्ट कप्तान (68 मैच) के रूप में सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है। उनके पास एक भारतीय कप्तान (40 मैच) द्वारा सर्वाधिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड भी है।

यह भी पढ़ें: 

Cricket के सबसे लंबे फॉर्मेट में 'सबसे सफल कप्तान' का सफर समाप्त, दिग्गजों पर भारी Virat Kohli के ये Records

कोहली के कप्‍तानी के छोड़ने के कौन हैं वो अहम कारण, जानिए क्‍या कह रहे हैं जानकार

Virat Kohli: कुछ ऐसे चला विराट का कप्तानी छोड़ने का नाटकीय घटनाक्रम, अब आगे क्या स्थिति

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
IPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट