Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

रोहित ने रविवार को कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कोहली के भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने के फैसले के बाद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2022 6:30 AM IST / Updated: Jan 16 2022, 12:06 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: हर क्रिकेट फैन की तरह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी विराट कोहली (Virat Kohli) के एकाएक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले से हैरान हैं। रोहित ने रविवार को कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और कोहली के भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने के फैसले के बाद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

रोहित ने विराट के फैसले पर हैरानी जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "हैरान, लेकिन भारतीय कप्तान के रूप में एक सफल कार्यकाल के लिए बधाई। आगे के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।" 

Latest Videos

 

 

कोहली ने सात साल संभाली टीम की कमान

विराट कोहली ने सात साल तक टीम की अगुवाई करने के बाद शनिवार को भारत के टेस्ट कप्तान का पद छोड़ दिया था। पिछले साल, कोहली ने टी 20 इंटरनेशनल कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया था। इसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से बीसीसीआई ने हटा दिया था। इसके पीछे कारण दिया गया कि चयनकर्ता सफेद गेंद के प्रारूप के लिए एक कप्तान चाहते थे। 

टेस्ट सीरीज हार के बाद कोहली ने लिया निर्णय 

कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के एक दिन बाद आया है। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम ने भारत को 2-1 से हरा दिया था। पहला मैच भारत ने 113 रनों से जीता था जबकि दूसरे और तीसरा टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने 7-7 विकेट से अपने नाम किया था। 

कोहली की सबसे लंबे प्रारूप में सबसे बड़ी जीत 2018-19 के दौरान हुई क्योंकि भारत ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीती थी। उनकी कप्तानी में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंचा था।

कोहली के पास भारत के टेस्ट कप्तान (68 मैच) के रूप में सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है। उनके पास एक भारतीय कप्तान (40 मैच) द्वारा सर्वाधिक टेस्ट जीत का रिकॉर्ड भी है।

यह भी पढ़ें: 

Cricket के सबसे लंबे फॉर्मेट में 'सबसे सफल कप्तान' का सफर समाप्त, दिग्गजों पर भारी Virat Kohli के ये Records

कोहली के कप्‍तानी के छोड़ने के कौन हैं वो अहम कारण, जानिए क्‍या कह रहे हैं जानकार

Virat Kohli: कुछ ऐसे चला विराट का कप्तानी छोड़ने का नाटकीय घटनाक्रम, अब आगे क्या स्थिति

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts