हाल ही में भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीसीसीआई टीवी को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है, "जब आप भारत के लिए क्रिकेट खेलते हैं तो हमेशा आप पर काफी दबाव होता है। प्रेशर हमेशा रहता है. लोग आपके बारे में सकारात्मक और नकारात्मक बातें करते हैं। व्यक्तिगत तौर पर एक क्रिकेटर होने के नाते अपने काम पर फोकस करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। लोगों क्या कह रहें उस पर फोकस करना जरूरी नहीं है। लोग क्या बात कर रहे हैं इस पर आपका नियंत्रण नहीं है। मैं यह बात पहले भी कई बार कह चुका हूं और अब भी कह रहा हूं। ये मैसेज टीम के लिए भी है।"
रोहित ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "टीम को भी यह समझने की जरूरत है कि जब हम हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट खेलते हैं तो कई तरह की बातें होती हैं। मगर हमारे हाथ में जो मौजूद हैं, उस पर फोकस करना जरूरी है। मैच जीतना और उस अंदाज में खेलना जिसके लिए हम जाने जाते हैं। बाहर जो बातें हो रही है वह हमारे किसी काम की नहीं है। हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं। हमें खिलाड़ियों के बीच मजबूत बंधन बनाने की जरूरत है, जिससे हमें लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिल सके। राहुल भाई इस चीज के लिए हमारी मदद कर रहे हैं।"
बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने हाल (8 दिसंबर) ही में रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया था। रोहित को विराट कोहली (Virat Kohli) पर वरीयता देते हुए कप्तानी सौंपी गई है। रोहित अब दो फॉर्मेट (टी20 और वनडे) में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करेंगे। विराट कोहली को एकाएक वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद काफी विवाद भी बढ़ा।
रोहित शर्मा के लिए बतौर नियमित वनडे पहली चुनौती साउथ अफ्रीका टूर पर होगी। रोहित के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि कप्तानी रोहित के लिए नई चीज नहीं है। वे समय-समय पर विराट की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कमान संभालते आ रहे हैं। वे अब तक 10 वनडे मैचों में से 8 में टीम को जीत दिला चुके हैं। साथ ही आईपीएल में तो इस मुंबईकर का बतौर कप्तान रिकॉर्ड सबसे शानदार है। वे 5 बार मुंबई इंडियंस को खिताब जीता चुके हैं।
यह भी पढ़ें:
Thalaiva Venkatesh: 10 छक्कों के सहारे शतक जड़ने के बाद दिखा वेंकटेश अय्यर का 'थलाइवा अंदाज'
शेन वॉर्न ने विराट कोहली को विश्व क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजों में किया शामिल