सार
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने रविवार को चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार शतक जमाते हुए अपनी काबिलियत दर्शाई। अय्यर ने मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए 113 गेंदों का सामना करते हुए 151 रन ठोक दिए।
स्पोर्ट्स डेस्क: विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में युवा खिलाड़ियों द्वारा धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) शुरुआती तीन मैचों में ही तीन शतक जमाकर छा गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का भी नाम जुड़ गया।
अय्यर ने रविवार को चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार शतक जमाते हुए अपनी काबिलियत दर्शाई। अय्यर ने मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए 113 गेंदों का सामना करते हुए 151 रन ठोक दिए। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 10 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133 का रहा। लगातार शानदार प्रदर्शन कर वे चयनकर्ताओं के चहेते बनते जा रहे हैं।
4 मैचों में बना चुके हैं 348 रन
वेंकटेश अय्यर अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में 4 मैच खेलकर ही 138 की स्ट्राइक रेट से 348 रन जमा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था। आईपीएल 2021 (IPL 2021) में भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। इस प्रदर्शन के बाद उनकी वनडे टीम में खेलने की संभावना काफी बढ़ गई है।
मैदान पर दिखा अय्यर का थलाइवा अंदाज
शतक जमाने की खुशी अय्यर ने कुछ अलग ही अंदाज में मनाई। उन्होंने रजनीकांत की स्टाइल में चश्मा पहनने की एक्टिंग की। बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। खास बात ये है कि रविवार को रजनीकांत का जन्मदिन भी है। हो सकता है अय्यर ने रजनीकांत को जन्मदिन विश करने के लिए इस अंदाज में शतक की खुशी मनाई।
मैच का लेखा-जोखा
मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना। टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए। अय्यर के 151 रनों के अलावा अदित्य श्रीवास्तव ने 70 रनों की पारी खेली। चंडीगढ़ टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 326 रन ही बना सकी। मध्य प्रदेश ने यह मैच 5 रनों से जीत लिया।
यह भी पढ़ें:
शेन वॉर्न ने विराट कोहली को विश्व क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजों में किया शामिल