IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले गली क्रिकेट खेलते नजर आए भारतीय टीम के कप्तान, वायरल हो रहा वीडियो

Published : Jun 17, 2022, 01:48 PM IST
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले गली क्रिकेट खेलते नजर आए भारतीय टीम के कप्तान, वायरल हो रहा वीडियो

सार

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले मुंबई में अपने फैंस के साथ गली क्रिकेट खेलते नजर आए। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।  

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गुरुवार को टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। लेकिन रोहित शर्मा उनके बाद शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। ऐसे में इंग्लैंड (India Vs England) दौरे से पहले रोहित शर्मा गली क्रिकेट खेलते नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से रोहित शर्मा अपने फैंस के साथ मुंबई की गलियों में क्रिकेट खेलते दिखें...

शर्मा जी का वायरल वीडियो
भले ही देश के लिए क्रिकेट खेलना हर क्रिकेटर का सपना हो लेकिन जो मजा गली क्रिकेट खेलने में है वह कहीं और नहीं है। भारतीय टीम का हर खिलाड़ी मोहल्ले की गलियों में क्रिकेट खेल कर ही बड़ा हुआ है। ऐसे में जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को गली क्रिकेट खेलने का मौका मिला तो किस तरह से वह लंबे-लंबे चौके छक्के गलियों में लगाते नजर आए इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। दरअसल, ट्विटर पर संस्कृति यादव के नाम से बने एक अकाउंट से रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया गया। जिसे शेयर कर लिखा गया कि इंग्लैंड दौरे से पहले मुंबई के वर्ली में गली क्रिकेट खेलते हुए रोहित शर्मा। 9 सेकेंड के इस वीडियो में रोहित शर्मा को अपने कुछ फैंस के साथ गली में क्रिकेट खेलते हुए देखा जा रहा है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे अब तक देख चुके हैं।

17 जून को रवाना हुए इंग्लैंड
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय टीम 16 जून को लंदन के लिए रवाना हुई, जबकि रोहित 17 जून को रवाना होंगे, और इंग्लैंड में भारत की कमान संभालेंगे। बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है, जो 1 से 5 जुलाई तक खेला जाएगा। दरअसल, पिछले साल जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को कोरोना के बढ़ते मामले के बाद स्थगित कर दिया गया था। दोनों टीमें चार टेस्ट मैच खेल चुकी है और अधिक आखिरी टेस्ट मैच खेलना बाकी है। इस टेस्ट सीरीज में भारत पहले ही 2-1 से आगे चल रही है।

ये भी देखें : धोनी से लेकर कोहली तक, ऐसे दिखते है 11 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के पापा, एक ने निभाया मां का भी फर्ज

अपनी खूबसूरती से इंटनेट पर तहलका मचाती हैं सचिन तेंदुलकर के बेटी, देखें सारा की 10 सबसे ग्लैमरस फोटो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात