रोहित शर्मा वनडे मैचों में शतक बनाने में माहिर हैं। उन्होंने कई वनडे मैचों में दोहरे शतक बनाए हैं। साल 2017 में जब भारत और श्रीलंका के बीच मैच हो रहा था, तब रोहित शर्मा ने तीसरी डबल सेंचुरी बनाई थी। उस समय उकी पत्नी रितिका सजदेह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं।
स्पोर्ट्स डेस्क। रोहित शर्मा वनडे मैचों में शतक बनाने में माहिर हैं। उन्होंने कई वनडे मैचों में दोहरे शतक बनाए हैं। साल 2017 में जब भारत और श्रीलंका के बीच मैच हो रहा था, तब रोहित शर्मा ने तीसरी डबल सेंचुरी बनाई थी। उस समय उकी पत्नी रितिका सजदेह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं। उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। इस पल को याद करते हुए रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने अपनी पत्नी से पूछा कि तुम रोई क्यों।
डबल सेंचुरी के मास्टर हैं रोहित
रोहित शर्मा वनडे मैचों में डबल सेंचुरी बनाने के मास्टर हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहली बार 2013 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय मैच में दोहरा शतक बनाया था। 2017 में मोहाली में यह कारनामा करने के पहले रोहित शर्मा ने 2013 और 2014 में भी एक दिवसीय मैचों में दोहरा शतक बनाया था। किसी दूसरे बल्लेबाज ने एक दिवसीय मैचों में एक बार से ज्यादा दोहरा शतक नहीं बनाया है।
रितिका भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं
जब रोहित ने 2017 में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया, उनकी पत्नी रितिका अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। 153 गेंदों पर 208 रनों की पारी को याद करते हुए रोहित ने कहा कि उनकी शादी की सालगिरह पर रितिका के लिए इससे अच्छा उपहार दूसरा नहीं हो सकता था।
'ओपन नेट्स विद मयंक' चैट शो में बताया
बीसीसीआई टीवी पर 'ओपन नेट्स विद मयंक' चैट शो चल रहा है, जिसके पहले एपिसोड में इशांत शर्मा और दूसरे एपिसोड में रोहित शर्मा और शिखर धवन आए थे। इस चैट शो में मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा को उनकी तीसरी डबल सेंचुरी की क्लिप दिखाई। इसके बाद रोहित शर्मा ने कहा कि आप देख सकते हैं कि इस दौरान मेरी पत्नी बेहद भावुक हो गई थी। यह हमारी शादी की सालगिरह का दिन था। यह मैदान पर मेरे द्वारा पत्नी को दिया गया बेस्ट गिफ्ट था।
वायरल हो गया था वीडियो
रितिका के रोने का वीडियो वायरल हो गया था। भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान हुए इस वाकए के बारे में रोहित शर्मा ने शुक्रवार को खुलासा किया कि रितिका ने सोचा कि उन्होंने 195 रन बनाने के बाद अगला रना लेने के लिए जो गोता मारा था, उससे मेरा हाथ मुड़ गया था और इसी से वे परेशान हो गई थीं। रोहित शर्मा ने कहा कि पहले तो मुझे नहीं पता था कि वह रोई थीं। जब मैं मैदान से आया, तो मैंने उससे सिर्फ इतना पूछा कि तुम रो क्यों रही हो। इस पर रितिका ने हाथ मुड़ने वाली बात कही। इस मैच में 32 वर्षीय रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 208 रन बनाए। भारत ने 4 विकेट पर पर 392 रन बनाए थे। श्रीलंका यह मैच 141 रनों से हार गया था।