IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के बाद ये कहकर रोहित शर्मा ने जीत लिया दिल

Published : Mar 14, 2022, 07:56 PM ISTUpdated : Mar 14, 2022, 09:00 PM IST
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के बाद ये कहकर रोहित शर्मा ने जीत लिया दिल

सार

जीत के बाद रोहित ने कहा, "यह एक अच्छा अनुभव रहा है। टीम ने और मैंने व्यक्तिगत रूप से इसका आनंद लिया है। हम एक टीम के रूप में कुछ चीजें हासिल करना चाहते थे, और हमने ऐसा किया है। गुलाबी गेंद के टेस्ट चुनौतीपूर्ण होता है, हालांकि हमने इस चुनौती का अच्छे से सामना किया है। हम टीम का लगातार संतुलित बनाने पर जोर दे रहे हैं।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 238 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। भारत ने श्रीलंका का जीत के लिए 447 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 208 रन ही बना पाई। इस जीत से टीम इंडिया खासी उत्साहित है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा की यह पहली ही टेस्ट सीरीज थी। पहले ही सीरीज में रोहित ने क्लीन स्वीप कर शानदार शुरुआत की है। 

जीत के बाद रोहित ने कहा, "यह एक अच्छा अनुभव रहा है। टीम ने और मैंने व्यक्तिगत रूप से इसका आनंद लिया है। हम एक टीम के रूप में कुछ चीजें हासिल करना चाहते थे, और हमने ऐसा किया है। गुलाबी गेंद के टेस्ट चुनौतीपूर्ण होता है, हालांकि हमने इस चुनौती का अच्छे से सामना किया है। हम टीम का लगातार संतुलित बनाने पर जोर दे रहे हैं।" 

यह भी पढ़ें: आर. अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट में दुनिया के 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, स्पिनर्स में चौथे

अय्यर को लेकर क्या बोले रोहित 

रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ करते हुए कहा, "श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस वहीं से आगे बढ़े, जहां से उन्होंने टी20 सीरीज को खत्म किया था। ऐसा लग रहा था कि वह टेस्ट सीरीज में भी इसी फॉर्म को लेकर चल रहे हैं। उन्हें पता था कि वह रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह ले रहे हैं, लेकिन उनके पास सबकुछ है।" श्रेयस बेंगलुरु टेस्ट में भारत की ओर से दोनों पारियों (92 और 67 रन) में भारत के लिए टॉप स्कोरर थे। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।  

जडेजा एक संपूर्ण पैकेज 

रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के बारे में बात करते हुए कहा, "हमने जडेजा को एक बल्लेबाज के रूप में विकसित होते देखा है। वह बेहतर से और बेहतर होता दिख रहा है। वह टीम को मजबूत करता है, और वह एक गेंदबाज के रूप में भी सुधार कर रहा है। वह एक फुर्तीला फिल्डर है, इसलिए वह टीम के लिए एक संपूर्ण पैकेज है।" 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने की जसप्रीत बुमराह की नकल, खिलखिताते नजर आए साथी खिलाड़ी, आप भी देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

पंत ने दिखाया आत्मविश्वास 

रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "ऋषभ अपने हर खेल के साथ बेहतर होता दिख रहा है। खासकर कठिन परिस्थितियों में। हमने इसे इंग्लैंड सीरीज में (पिछले साल) देखा और अब में देखो, उसके खेल में कितना सुधार हुआ है। कुछ शानदार कैच और स्टंपिंग कर उसने दिखाया कि वह कितना आत्मविश्वासी है।"

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली पारी में 26 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली थी। वे एक टेस्ट मैच में एक भारतीय द्वारा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बने थे। पंत से पहले कपिल देव ने साल 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। पंत को सीरीज में उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार दिया गया। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में 238 रनों से हराया, टी20 के बाद टेस्ट में भी किया क्लीन स्वीप

बांग्लादेश क्रिकेट टीम का बड़ा धमाका, विश्व कप के अहम मुकाबले में पाकिस्तान को जोर का झटका दिया धीरे से

40 साल पुराने जिस रिकॉर्ड को रोहित और विराट नहीं तोड़ सके उसे ऋषभ पंत ने एक झटके में किया धराशाई

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!