टेस्ट मैच खेलने इंग्लैंड गए रोहित शर्मा हुए कोरोना संक्रमित, BCCI की मेडिकल टीम कर रही देखरेख

Published : Jun 26, 2022, 07:47 AM ISTUpdated : Jun 26, 2022, 08:11 AM IST
टेस्ट मैच खेलने इंग्लैंड गए रोहित शर्मा हुए कोरोना संक्रमित, BCCI की मेडिकल टीम कर रही देखरेख

सार

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें लीसेस्टरशायर के होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें लीसेस्टरशायर के होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। इसी होटल में टीम के बाकी सदस्य ठहरे हुए हैं। शनिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए उनका सैंपल लिया गया था। टेस्ट के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आया। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को कहा कि रोहित शर्मा की कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें लीसेस्टरशायर के टीम होटल में आइसोलेशन में रखा गया है। उनके बाकी साथी 4 दिवसीय अभ्यास मैच में शामिल हैं। 25 जून को रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए रोहित शर्मा का सैंपल लिया गया था। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वह लीसेस्टरशायर काउंटी क्लब में 4 दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन मैदान में नहीं उतरे।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम कर रही देखभाल
रोहित शर्मा फिलहाल इंग्लैंड में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बर्मिंघम में 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। 1 जुलाई तक रोहित शर्मा के फिट होने और मैच खेलने पर संशय है। बीसीसीआई ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शनिवार को किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए। वह वर्तमान में टीम होटल में आइसोलेशन में हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है।

 

 

यह भी पढ़ें- IND vs IRE, 1st T20I: आयरलैंड की जमीन पर उतरेगी हार्दिक की सेना, ऐसे रहे दोनों टीमों के आंकड़े

1 जुलाई से होगा टेस्ट मैच
पिछले साल भारत की टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड गई थी। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे थी। कोरोना फैलने के चलते भारतीय टीम ने आखिरी मैच खेलने से इंकार कर दिया था। वही बचा हुआ टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेला जाना है। टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम लीसेस्टरशायर में 4 दिन का प्रैक्टिस मैच खेल रही है। रोहित ने गुरुवार को पहली पारी में बल्लेबाजी की, लेकिन शनिवार को भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। अभ्यास मैच की पहली पारी में आउट होने से पहले उन्होंने 25 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- फुल कॉन्फिडेंस में नजर आ रहे हैं भारतीय टीम के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या, शेयर की अपनी धांसू फोटोज

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड