सार
India vs Ireland 1st T20I: भारत और आयरलैंड के बीच रविवार, 26 जून 2022 से दो मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है। पहला मुकाबला रात 9:00 बजे मलालाहाइड क्रिकेट क्लब, आयरलैंड में खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद से लगातार भारतीय टीम (Indian cricket team) t20 मैच खेल रही है। पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की t20 सीरीज खेली थी, जो 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। अब 26 जून 2022, रविवार से भारत को आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड कप 2022 के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है। ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर अपने वर्ल्ड कप की तैयारी को और मजबूत करना चाहेगी। वहीं, आयरलैंड की टीम भी भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। आज होने वाले मैच से पहले आइए हम आपको बताते हैं दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स, संभावित प्लेइंग इलेवन और भारतीय टीम की ताकत...
क्या कहते हैं आंकड़े
भारत और आयरलैंड के बीच अब तक t20 इतिहास में केवल तीन मैच हुए हैं और तीनों मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है। आयरलैंड अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश में है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच 10 जून 2009 को पहला मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 27 जून 2018 को भारत ने 76 रनों के अंतर से आयरलैंड को हराया था। वहीं, 29 जून 2018 को हुए मुकाबले में भारत ने 143 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।
भारतीय खेमे में शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी
भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन की वापसी हुई है। वो रविवार को मलाहाइड में आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत के प्लेइंग 11 में खेलते नजर आएंगे। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के 15वें सीजन के फाइनल मुकाबले तक पहुंची थी। हालांकि, टीम सीजन का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई थी। वहीं सूर्यकुमार यादव की टीम मुंबई इंडियंस ने भले ही इस बार निराशाजनक प्रदर्शन किया। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने कई मैचों में महत्वपूर्ण पारियां खेली। संजू सैमसन इस सीजन 17 मैच में 458 रन अपने नाम किए। तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के इस सीजन 8 मैच में 303 रन बनाए थे।
भारत के संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन/राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल/अर्शदीप सिंह, आवेश खान/ उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार।
ये भी पढ़ें- बेहद कूल है रोनाल्डो की मां मारिया डोलोरेस, 5 पोती-पोतों के बाद भी है इतनी यंग, देखें फोटो
80 करोड़ के इस आलीशान बंगले में रहती है विराट कोहली की लाडली बेटी वामिका, देखें घर की इंसाइड फोटोज