न्यूजीलैंड टूर पर चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा ने वापसी की बात कही है। उन्होंने कहा कि वो वापसी की तैयारी कर रहे थे, मगर कोरोना के बाद लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं कर पाए।
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के दिग्गज बल्लेबाज टीम इंडिया के एक दिवसीय और टी-20 फॉर्मेट के उप कप्तान रोहित शर्मा को वापसी से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। न्यूजीलैंड टूर पर चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा ने वापसी की बात कही है। उन्होंने कहा कि वापसी की तैयारी में थे, मगर लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं कर पाए। हिटमैन के नाम से मशहूर दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि टीम में लौटने से पहले उन्हें एक फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।
न्यूजीलैंड दौरे के बीच में ही चोटिल हो जाने के बाद रोहित शर्मा को वापस लौटना पड़ा था। टीम इंडिया में वापसी की योजनाओं को लेकर रोहित ने एक फेसबुक चैट में कहा, "लॉकडाउन से पहले मैं वापसी के लिए तैयार था। एक हफ्ते मेरा फिटनेस टेस्ट होना था, मगर कोरोना की वजह से लॉकडाउन लग गया और अब मुझे फिर से नए सिरे से वापसी करनी पड़ेगी।"
फिटनेस क्लियर होने के बाद जगह
रोहित शर्मा ने यह भी बताया कि उन्हें एनसीए जाकर फिटनेस टेस्ट देना पड़ेगा। उसे पास करने के बाद ही वो टीम के साथ प्रैक्टिस शुरू कर पाएंगे। रोहित शर्मा इस वक्त मुंबई में हैं और महाराष्ट्र सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में दर्शकों की मौजूदगी के बिना खिलाड़ियों को व्यक्तिगत प्रैक्टिस की अनुमति दे दी है।
ब्रैड हॉग की विवादित लिस्ट में मिली जगह
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग ने फेसबुक पर अपनी टेस्ट इलेवन का ऐलान किया था। हालांकि इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम नहीं होने की वजह से विवाद भी है मगर इसमें भारत के चार क्रिकेटर्स को जगह मिली है। ब्रैड हॉग ने मयंक अग्रवाल के साथ रोहित शर्मा को बतौर ओपनर अपनी टीम में जगह दी है। रोहित ने अब तक 32 टेस्ट मैच खेललेन हैं जिसमें 2141 रन बनाए हैं। 224 वनडे मैचों में 49.27 की औसत से हिटमैन ने 9115 रन बनाए हैं।