Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने पर सचिन ने कही यह बात, सहवाग ने दी बधाई

Published : Jan 16, 2022, 12:04 AM ISTUpdated : Jan 16, 2022, 12:07 AM IST
Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने पर सचिन ने कही यह बात, सहवाग ने दी बधाई

सार

साउथ अफ्रीका सीरीज में शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी है। इस फैसले पर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने कोहली को बधाई दी है।

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका सीरीज में शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट से कप्तानी छोड़ दी है। इस फैसले पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें बधाई दी है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया कि विराट कोहली को कप्तान के रूप में सफल कार्यकाल के लिए बधाई। आपने हमेशा टीम के लिए 100% दिया और आप हमेशा देंगे। आप सभी को भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

 

वहीं, वीरेन्द्र सहवाग ने भी विराट कोहली को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में शानदार करियर के लिए विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई। आंकड़े झूठ नहीं बोलते। विराट न केवल सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान थे बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक थे। हमें आप पर बहुत गर्व है। मैं आगे आपको बल्ले से दबदबा कायम करते देखने के लिए उत्सुक हूं।

 

बता दें कि विराट कोहली ने शनिवार शाम स्टेटमेंट जारी कर टेस्ट मैच की कप्तानी छोड़ने की सूचना दी। विराट ने कहा कि मैं हमेशा हर चीज में 120% योगदान देना चाहता हूं, अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता हूं तो यह गलत होगा। मैं इस बात को लेकर एकदम स्पष्ट हूं और मैं अपनी टीम के साथ बेइमानी नहीं कर सकता हूं। 

कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले ही इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं, साउथ अफ्रीका दौरे से पहले उनको वनडे की कप्तानी के पद से भी हटा दिया गया था। चयनकर्ताओं ने कहा था कि सफेद गेंद क्रिकेट के दो कप्तान नहीं हो सकते।

 

ये भी पढ़ें

कोहली के कप्‍तानी के छोड़ने के कौन हैं वो अहम कारण, जानिए क्‍या कह रहे हैं जानकार

कोहली का सन्यास: टेस्ट क्रिकेट में 'विराट' सफर, भारत के पहले व दुनिया के चौथे सफल कप्तान के तौर पर दर्ज है नाम

Cricket के सबसे लंबे फॉर्मेट में 'सबसे सफल कप्तान' का सफर समाप्त, दिग्गजों पर भारी Virat Kohli के ये Records

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
IPL Auction 2026: बेस प्राइस में ही नीलाम हो गए ये 5 विदेशी धुरंधर