पापा के जन्मदिन पर इतनी प्यारी लग रही सारा, देखें किस तरह सचिन ने परिवार संग किया बर्थडे सेलीब्रेट

Published : Apr 25, 2022, 07:21 AM ISTUpdated : Apr 25, 2022, 07:24 AM IST
पापा के जन्मदिन पर इतनी प्यारी लग रही सारा, देखें किस तरह सचिन ने परिवार संग किया बर्थडे सेलीब्रेट

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रविवार को 49 साल के हो गए और उन्होंने इस अवसर को परिवार और अपने दो पालतू कुत्तों के साथ बर्थडे सेलीब्रेट किया।

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (sachin tendulkar) ने रविवार, 24 अप्रैल 2022 को अपना 49वां जन्मदिन (sachin tendulkar birthday) मनाया। इस दौरान लाखों- करोड़ों लोगों ने उन्हें विश किया। सचिन ने इस दिन को परिवार और अपने दो पालतू कुत्तों के साथ बर्थडे सेलीब्रेट किया। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी सारा तेंदुलकर (sara tendulkar) भी नजर आ रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं, सचिन के बर्थडे सेलीब्रेशन की ये तस्वीरें...

रविवार को इंस्टाग्राम और ट्विटर पर 2 तस्वीरें शेयर कर सचिन ने लिखा कि मेरा जन्मदिन मेरे प्रियजनों के साथ लाया!  हार्दिक शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक फोटो में सचिन केक काटे हुए नजर आ रहे और पीछे उनकी बेटी सारा तेंदुलकर खड़ी हुई है, जिसमें वह ब्लैक कलर की आउटफिट पहने बेहद ही खूबसूरत लग रही है। तो वहीं, दूसरी तस्वीर में सचिन अपने दो पेट डॉग के साथ लेट कर चिल करते नजर आ रहे हैं। दोनों ही तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इंस्टाग्राम पर इसे 9 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

बता दें कि इस समय सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम में बतौर मेंटोर ट्रेनिंग दे रहे हैं। तो वहीं उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी इस समय टीम का हिस्सा है। हालांकि, उसे अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और सारा तेंदुलकर की बात की जाए तो वह अक्सर मुंबई इंडियंस के मैच में अपने भाई और अपने पापा की टीम को सपोर्ट करती नजर आती है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अपने पापा के जन्मदिन पर भी सारा ने उन्हें विश करते हुए 2 क्यूट सी फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की।

सचिन के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो मास्टर ब्लास्टर ने अपने टेस्ट करियर में 15,921 रन बनाए, जिसमें 51 शतक शामिल हैं, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है। वहीं, एकदिवसीय मैचों में तेंदुलकर 18,426 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है, जिसमें 49 शतक शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर ने लगभग 24 सालों के करियर में छह विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

इसे भी पढ़ें- बचपन में बाप ने मां को छोड़ा, अकेले उठाई घर की जिम्मेदारी, इतनी मुश्किल में कटे खिलाड़ी के दिन, आज है करोड़पति

कौन है अनुष्का शर्मा के साथ मैच देखने वाली यह लड़की, सोशल मीडिया पर है 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

मैदान पर यूजी तो बाहर आग लगा रही उनकी वाइफ धनश्री वर्मा, बीच समुद्र में करवाया हॉट फोटोशूट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल