लॉकडाउन में सचिन तेंदुलकर ने खुद काट डाले बेटे अर्जुन के बाल, बेटी ने Video बनाकर कर दिया वायरल

तेंदुलकर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'एक पिता के तौर पर आपको कई सारी चीजें अपने बच्चों के लिए करनी होती हैं, चाहे बच्चों के साथ खेलना हो, जिम करना हो या फिर उनके बाल काटने हों।

नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन के कारण क्रिकेटर खुद को व्यस्त रखने के लिए अपनी हेयरकट और शेविंग करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने बाल खुद ही काटे थे। अब सचिन ने अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के बाल को काटते हुए वीडियो शेयर किया है। तेंदुलकर ने बेटी सारा की मदद लेकर अर्जुन के बाल काटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

तेंदुलकर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'एक पिता के तौर पर आपको कई सारी चीजें अपने बच्चों के लिए करनी होती हैं, चाहे बच्चों के साथ खेलना हो, जिम करना हो या फिर उनके बाल काटने हों। हेयरकट कैसा भी हुआ हो अर्जुन, तुम हमेशा हैंडसम लगते हो। मेरी सैलून असिस्टेंट सारा तेंदुलकर को इसके लिए खास शुक्रिया।' 

Latest Videos

बता दें कि कुछ दिन पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाल उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा काटती हुई नजर आईं थी। उस वीडियो को भी फैन्स ने खूब पसंद किया था। 

 

 

आपको बता दें कि जब तेंदुलकर ने अपने बाल खुद काटे थे और सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था तो इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डेनियल व्याट (Danielle Wyatt) ने भी कमेंट किया था और अर्जुन के लिए मैसेज लिखा था। अब जब खुद तेंदुलकर ने बेटे के बाल को काट दिया है तो ये देखना होगा कि व्याट का इसपर क्या रिएक्शन आता है। कुछ समय पहले खुद अर्जुन ने व्याट को अपना पसंदीदा महिला क्रिकेटर बताया था। 

वहीं सचिन ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर बेटी सारा के हाथ के बनाई एक डिश बीटरूट  कबाब की फोटो शेयर की थी। उन्होंने लिखा था कि, स्वादिष्ट बीटरूट कबाब खिलाने के लिए सारा का शुक्रिया और ये मात्र 60 सेकेंड्स में चट कर दिए गए। लॉकडाउन में मास्टर ब्लास्टर बच्चों के साथ  क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। 

बता दें सचिन ने क्रिकेट.कॉम को दिए एक इंटरव्यू में अपने क्रिकेट करियर को लेकर बात की और कहा था कि सुनील गावस्कर के साथ बल्लेबाजी ना कर पाने का उन्हें काफी अफसोस रहेगा और साथ ही विवियन रिचर्ड्स के खिलाफ नहीं खेल पाने का भी उन्हें मलाल रहेगा।

गौरतलब है कि सचिन अपने बचपन के दिनों से ही गावस्कर को अपना आदर्श मानते थे तो वहीं विवियन को हमेशा एक महान खिलाड़ी के तौर पर मानते आए थे। हालांकि सचिन ने कहा है कि विवियन के साथ उन्हें काउंटी क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ना खेल पाने का दुख उन्हें रहेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह